लंबे इंतजार के बाद लॉन्च हुआ शक्तिशाली OnePlus 5, iPhone 7 Plus की डिजाइन वाले इस फोन में है 8GB रैम और डुअल कैमरा
OnePlus 5 की सबसे बड़ी खासियत इसका डुअल रियर कैमरा, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 8GB रैम है।
नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता वनप्लस ने लंबे इंतजार के बाद गुरुवार को अपने सबसे शक्तिशाली डिवाइस OnePlus 5 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसका डिजाइन होम बटन को छोड़ iPhone 7 Plus से मिलता-जुलता है। OnePlus 5 की सबसे बड़ी खासियत इसका डुअल रियर कैमरा, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 8GB रैम है।
अमेजन पर गुरुवार 22 जून को शाम 4:30pm बजे से इस स्मार्टफोन की बिक्री शुरू कर दी गई है। वनप्लस दो वैरिएंट में उपलब्ध है 6 जीबी रैम/64 जीबी मेमोरी और 8 जीबी रैम/128 जीबी मेमोरी, जिनकी कीमत क्रमश: 32,999 रुपए और 37,999 रुपए है। यह डिवाइस एक्सक्लूसिव रूप से अमेजन इंडिया पर उपलब्ध है और अमेजन के मुताबिक उसे गुरुवार की दोपहर 2 बजे तक इस डिवाइस के बारे में 10 लाख ‘नोटिफाई मी’ अनुरोध मिले हैं।
यह भी पढ़ें : ZTE ने लॉन्च किया नूबिया एम2प्ले स्मार्टफोन, इन शानदार फीचर्स से है लैस
लाजवाब है OnePlus 5 का कैमरा
OnePlus 5 के कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा दिया गया है। कंपनी के अनुसार, OnePlus 5 में अब तक किसी भी स्मार्टफोन के मुकाबले सबसे हाई रिजोल्यूशन का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके रियर में डुअल LED फ्लैश और f/1.7 अपर्चर के साथ एक कैमरा 16MP का दिया गया है वहीं दूसरा कैमरा f/2.6 अपर्चर के साथ 20MP का है। Bokeh इफेक्ट के अलावा ये कैमरा 2x का ऑप्टिकल जूम और 8x का वर्चुअल जूम भी देगा। दूसरी तरफ अगर फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें f/2.0 अपर्चर के साथ 16MP का कैमरा दिया गया है।
OnePlus 5 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
OnePlus 5 में 2.45GHz क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और Adreno 540 GPU दिया गया है। OnePlus 5 से पहले केवल Asus ZenFone AR में ही 8GB रैम दिया था। इस स्मार्टफोन को दो वैरिएंट में पेश किया गया है, पहला 6GB रैम/ 64GB इंटरनल स्टोरेज और दूसरा 8GB रैम/ 128GB इंटरनल स्टोरेज। बैटरी की बात करें तो OnePlus 5 में OnePlus 3T (3400mAh) के मुकाबले 3300mAh की बैटरी दी गई है लेकिन तकनीकी रुप से ये 20 फीसदी ज्यादा बैटरी लाइफ देगा। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को OnePlus का अब तक का सबसे स्लिम स्मार्टफोन बताया है।
यह भी पढ़ें : Huawei अगस्त में लॉन्च करेगी 6 GB रैम के साथ Honor 9 स्मार्टफोन, ये हैं दमदार फीचर्स
डुअल सिम वाला OnePlus 5 OxygenOS बेस्ड एंड्रायड 7.1.1 नूगा पर चलता है। इसमें 5.5-इंच फुल-HD (1080×1920 पिक्सेल) ऑप्टिक AMOLED डिसप्ले दिया गया है। साथ ही प्रोटेक्शन के लिए इसमें 2.5D गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G LTE (VoLTE के साथ ), डुअल-बैंड Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, Bluetooth v5.0, NFC, GPS/ A-GPS और USB Type-C (v2.0) मौजूद है।