नई दिल्ली। चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी OnePlus ने भारतीय बाजार में अपना लेटेस्ट फोन OnePlus 3T लॉन्च कर दिया है। दिल्ली में आयोजित लॉन्चिंग ईवेंट में कंपनी ने इस जबर्दस्त फोन को भारत में उतारा है।
OnePlus ने फोन के दो वेरिएंट उतारे हैं। पहला है 64 जीबी मैमोरी वाला वेरिएंट, जिसकी कीमत 29,999 रुपए है। वहीं 128 जीबी मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपए है।
फोन की बिक्री 14 दिसंबर से शुरू होगी। कंपनी ने इसके लिए ईकॉमर्स कंपनी अमेजन इंडिया से करार किया है। यहां पर यह फोन एक्स्क्लूसिव रूप से उपलब्ध होगा।
OnePlus ने बताया कि यह फोन भारत में ही तैयार होगा। इंटरनेशनल मार्केट में यह फोन पिछले महीने लॉन्च किया गया था। फिलहाल इसकी बिक्री अमेरिका और ब्रिटेन सहित यूरोप के मार्केट में जारी है।
तस्वीरों में देखिए Xiaomi एमआई5 स्मार्टफोन
Xiaomi Mi 5
IndiaTV Paisa
Xiaomi Mi 5
Xiaomi Mi 5
Xiaomi Mi 5
Xiaomi Mi 5
जानिए क्या नया है इस फोन में
- OnePlus 3 और OnePlus 3टी से मुकाबला करें तो इसमें तेज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर है जबकि ओरिजिनल में स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर है।
- नया फोन 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में आता है जबकि वनप्लस 3 सिर्फ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में ही मिलता है।
- कंपनी ने फ्रंट कैमरे का रिज़ॉल्यूशन को दोगुना करते हुए वनप्लस 3टी में सैमसंग 3पी8एसपी के साथ 1 माइक्रोन पिक्सल का 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया है।
- जबकि OnePlus 3 में सोनी आईएमएक्स179 के साथ 1.4 माइक्रोन पिक्सल का 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।
- इसके अलावा वनप्लस 3टी में 3400 एमएएच की बड़ी बैटरी है जबकि वनप्लस 3 में 3000 एमएएच की बैटरी है।
- होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर है और कैपेसिटिव हार्डवेयर बटन के अलावा अलर्ट स्लाइडर भी है।
Latest Business News