OnePlus Diwali Dash Sale : 24 से 26 अक्टूबर तक 1 रुपए में OnePlus 3 फोन खरीदने का बेहतरीन मौका
OnePlus Diwali Dash Sale 24 से 26 अक्टूबर तक चलेगा जिसमें यूजर्स को 1 रुपए में OnePlus 3 खरीदने का बेहतरीन मौका मिलेगा।
नई दिल्ली। Xiaomi की तरह ही चीन की कंपनी OnePlus ने भी 24 से 26 अक्टूबर तक Diwali Dash Sale का आयोजन किया है। इस सेल में रजिस्टर्ड यूजर्स के पास मात्र एक रुपए में oneplusstore.in से OnePlus 3 सॉफ्ट गोल्ड वैरिएंट, OnePlus एक्सेसरी और कंपनी के अन्य प्रोडक्ट खरीदने का बेहतरीन अवसर होगा।
यह भी पढ़ें : कम बजट में बेहतरीन पर्फोर्मेंस, ये हैं 15000 से कम कीमत वाले दमदार स्मार्टफोन
24 से 26 अक्टूबर तक रोज तीन बार होगी फ्लैश सेल
- OnePlus की यह फ्लैश सेल 24 से 26 अक्टूबर तक प्रतिदिन दोपहर 4 बजे, 6 बजे और 8 बजे आयोजित की जाएगी।
- OnePlus चुनिंदा रजिस्टर्ड यूजर्स को लकी ड्रॉ के जरिए एक मिस्ट्री हॉक्स भी ऑफर करेगी।
- मिस्ट्री बॉक्स के अंदर क्या है, इसकी जानकारी के लिए यूजर को तीन घंटे के अंदर चेकआउट करना होगा।
तस्वीरों में देखिए Xiaomi एमआई5 स्मार्टफोन
Xiaomi Mi 5
यह भी पढ़ें : दुनिया के सबसे पतला स्मार्टफोन Moto Z की बिक्री शुरु, लॉन्च ऑफर में 25,500 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर
यह है फ्लैश सेल में हिस्सा लेने का तरीका
- इस सेल में हिस्सा लेने के लिए यूजर को oneplusstore.in पर जाकर रजिस्टर करना होगा।
- इसके बाद आपको OnePlus आईडी क्रिएट करना होगा। फिर बिलिंग और पेमेंट के बारे में सारी जानकारी देनी होगी।
- इसके बाद अपना फोन नंबर वेरिफाई करवाना होगा।
- इसके अलावा हैशटैग #OnePlusDiwaliDash के साथ सोशल मीडिया पर साझा भी करना होगा।
- इस तरह OnePlus Diwali Dash Sale की चार चरणों वाली रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
मौजूदा OnePlus यूजर को मिलेगा 250 रुपए का कूपन
- इस सेल में OnePlus के मौजूदा यूजर्स को सेल के लिए रजिस्टर कराने और अपनी IMEI नंबर डालने पर 250 रुपए का एक कूपन मिलेगा।
- कंपनी एक कॉन्टेस्ट भी आयोजित कर रही है जिसके तहत सोशल मीडिया पर सेल की जानकारी साझा करने पर यूजर के पास एक खास गिफ्ट बैग को जीतने का मौका भी मिलेगा।