पणजी। वनप्लस का नया फ्लैगशिप डिवाइस वनप्लस 7 प्रो को आगामी 14 मई को लॉन्च करने की तैयारी के बीच इसके स्पेसीफिकेशंस और इसकी कीमत ऑनलाइन लीक हो गई है। कंपनी भारत में वनप्लस 7 प्रो के तीन वेरिएंट लॉन्च करेगी, जिसमें बेस मॉडल छह जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल मेमोरी का होगा, जिसकी कीमत 49,999 रुपए होगी।
गोवा में शनिवार को एक कार्यक्रम में वनप्लस ने हालांकि स्मार्टफोन के स्पेसीफिकेशंस और कीमत बताने से इंकार करते हुए कहा है कि वनप्लस 7 प्रो स्मार्टफोन में 5जी की सुविधा दी जाएगी।
गुप्त सूचनाएं देने वाले ईशान अग्रवाल ने ट्वीट किया कि इसके अलावा, वनप्लस के आठ जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल मेमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 52,999 रुपए होगी, वहीं 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल मेमोरी वाले टॉप मॉडल की कीमत 57,999 रुपए के आसपास होगी। स्मार्टफोंस नेबुला ब्लू और मिरर ग्रे रंगों के विकल्पों में उपलब्ध होंगे।
विनफ्यूचर की रिपोर्ट में लीक हुई जानकारियों के अनुसार क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर से लैस वनप्लस 7 प्रो में 30वाट वार्प चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,000 एमएएच क्षमता की बैटरी हो सकती है।
कंपनी 14 मई को बेंगलुरु में एक कार्यक्रम में वनप्लस 7 के साथ वनप्लस 7 प्रो को वैश्विक रूप से लॉन्च करेगी। कंपनी ने डिवाइस की भारत में हालांकि अमेजन डॉट इन पर प्रीबुकिंग शुरू कर दी है।
Latest Business News