A
Hindi News पैसा गैजेट भारत में लॉन्च हुआ OnePlus 6T, इन खास फीचर्स से है लैस

भारत में लॉन्च हुआ OnePlus 6T, इन खास फीचर्स से है लैस

यह डिवाइस अमेजन डॉट इन में 1 नवंबर से प्रीव्यू सेल में उपलब्ध होगा तथा आईसीआईसीआई बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड और सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 2,000 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा।

<p>smartphone</p>- India TV Paisa smartphone

नई दिल्ली: चीन की प्रीमियम स्मार्टफोन निर्माता वनप्लस ने न्यूयॉर्क में अपने फ्लैगशिप डिवाइस वनप्लस 6टी को लॉन्च करने के एक दिन बाद भारतीय बाजार में भी इसे लॉन्च कर दिया है, जिसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी रोम वाले मॉडल की कीमत 37,999 रुपये रखी गई है।

यह स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लैक और मिरर ब्लैक रंगों में 8 जीबी रैम प्लस 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम प्लस 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में क्रमश: 41,999 रुपये और 45,999 रुपये में उपलब्ध होगा। इन फोन में खास बात यह है कि फिंगर प्रिंट सेंसर के स्क्रीन में ही इनबिल्ट लगा दिया गया है।

वनप्लस के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीट लाऊ ने यहां संवाददाताओं से कहा, "हम लोगों को सबसे संभव अनुभव मुहैया कराने के लिए खुद को लगातार चुनौती देते हैं, ताकि सही चीजें करें, इससे फर्क नहीं पड़ता है कि वह क्या है।"

यह डिवाइस अमेजन डॉट इन में 1 नवंबर से प्रीव्यू सेल में उपलब्ध होगा तथा आईसीआईसीआई बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड और सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 2,000 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। इसमें फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट के साथ 3,700 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Latest Business News