वनप्लस 6 की पहली सेल आज, सस्ते में खरीदना है तो उठाएं इन 7 ऑफर का फायदा
वनप्लस 6 का इंतजार आज खत्म होने जा रहा है। चीन की ये दिग्गज कंपनी मंगलवार से भारत में अपने फ्लैगशिप फोन वनप्लस 6 की बिक्री शुरू कर दी है। यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव रूप से अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है।
नई दिल्ली। वनप्लस 6 का इंतजार आज खत्म होने जा रहा है। चीन की ये दिग्गज कंपनी मंगलवार से भारत में अपने फ्लैगशिप फोन वनप्लस 6 की बिक्री शुरू कर दी है। यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव रूप से अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा आप वनप्लस एक्सपीरिएंस स्टोर पर जाकर भी इस फोन को खरीद सकते हैं। वैसे आपको बता दें कि भारत में यूं तो इस फोन की बिक्री 22 मई से शुरू हो रही है, लेकिन अमेजन प्राइम मैंबर्स के लिए यह फोन 21 मई को ही उपलब्ध हो गया था। कंपनी ने पिछले हफ्ते वनप्लस 6 की लॉन्चिंग के साथ ही इसका एवेंजर मार्वल एडिशन भी लॉन्च किया था। इसकी बिक्री 29 मई से शुरू होगी।
क्या है कीमत
वनप्लस 6 को कंपनी ने भारत में तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है। आपको यहां रैम के दो विकल्प मिलेंगे वहीं इनबिल्ट स्टोरेज के लिए आपको 3 विकल्प प्रदान किए गए हैं। साथ ही आपको अवेंजर एडिशन भी खरीदने का मौका मिल रहा है। कीमत की बात करें तो सबसे सस्ता वेरिएंट 6जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला है। इसकी कीमत 34,999 रुपए रखी गई है। दूसरा वेरिएंट 8जीबी रेम और 128जीबी स्टोरेज वाला है। इसकी कीमत 39,999 रुपए है। सबसे महंगा वेरिएंट मार्वल एडिशन के साथ पेश किया गया है। जिसमें 8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
2000 रुपए का कैशबैक
अमेजन की साझेदारी में वनप्लस 6 पर कंपनी 7 शानदार ऑफर पेश कर रही है। इसमें पहला ऑफर है एसबीआई कार्ड की ओर से। यदि आप एसबीआई कार्ड के जरिए यह नया वनप्लस 6 स्मार्टफोन खरीदते हैं तो आपको 2000 रुपए का कैशबैक दिया जा रहा है। हालांकि यह ऑफर आपको लॉन्चिंग वीक के लिए ही मिल रहा है। यानि आप 22 से लेकर 28 मई के बीच फोन खरीदते हैं तभी आपको इसका फायदा मिल सकता है।
नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर
दूसरा ऑफर नो कॉस्ट ईएमआई वाला है। इसके तहत आपको 3 महीने की किश्तों पर फोन खरीदने के लिए नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर की जा रही है। यानि कि आपको इसके लिए न तो अतिरिक्त ब्याज चुकाने की जरूरत है और न कि किसी प्रकार की प्रोसेसिंग फीस को भुगतान करने की जरूरत नहीं है।
12 महीने का एक्सिडेंटल कवर
महंगे फोन के साथ सबसे ज्यादा डर इसके खोन या टूटफूट को लेकर रहता है। लेकिन वनप्लस 6 के साथ आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि कंपनी अपने इस फ्लैगशिप डिवाइस के लिए एक्सिडेंटल कवर भी ऑफर कर रही है। हालांकि इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन पर कोटक 811 एप को डाउनलोड करना पड़ेगा।
आइडिया का 2000 रुपए का कैशबैक
आप यदि आइडिया कस्टमर हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। वनप्लस 6 फोन की खरीद पर ग्राहकों को आइडिया का 2000 रुपए का कैशबैक मिल रहा है। इसके अतिरिक्त आपको भरपूर इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए फ्री 10 जीबी डेटा भी दिया जा रहा है।
किंडल ई बुक्स पर डिस्काउंट
आप पढ़ने लिखने के शौकीन हैं तो आपको किंडल ईबुक्स पर भी शानदार ऑफर मिल रहा है। इसके तहत आपको किसी भी किंडल बुक के लिए सिर्फ 6 फीसदी भुगतान करना होगा। यहां आपको 500 रुपए तक की छूट का लाभ मिलेगा।
प्राइम वीडियो का लीजिए मजा
वनप्लस 6 के साथ आपके मनोरंजन का भी पूरा बंदोबस्त है। आपको वनप्लस 6 के साथ प्राइम वीडियो एप मिल रहा है। साथ ही आपको 250 रुपए का अमेजन पे बैलेंस भी मिल रहा है।
क्लियर ट्रिप का ऑफर
वनप्लवस खरीदने के साथ ही आपके घूमने फिरने के भी इंतजाम हो जाएंगे। फोन के साथ आपको क्लियरट्रिप का 25000 तक के लाभ भी मिल रहे हैं।