A
Hindi News पैसा गैजेट One Plus X स्‍मार्टफोन पर घटे 2000 रुपए

One Plus X स्‍मार्टफोन पर घटे 2000 रुपए

One Plus X cuts prices by 2000 rupees. This step has been taken to compete the rivals. After price cut this phone will be available to the customers on Amazon.

सस्‍ता हो गया One Plus X स्‍मार्टफोन, कंपनी ने 2000 रुपए घटाई कीमत- India TV Paisa सस्‍ता हो गया One Plus X स्‍मार्टफोन, कंपनी ने 2000 रुपए घटाई कीमत

नई दिल्ली। स्‍मार्टफोन बाजार में बढ़ते कॉम्‍पटीशन के चलते One Plus जैसी मोबाइल कंपनियां दाम में भी कटौती कर रही हैं। एप्‍पल और मोटारोला के बाद अब चाइनीज कंपनी वनप्‍लस भी दाम घटाने की दौड़ में शामिल हो गई है। कंपनी ने पिछले साल लॉन्‍च हुए वनप्लस एक्स स्मार्टफोन की कीमतों को घटाने का एलान किया है। दाम में कटौती के बाद वनप्लस एक्स ऑनिक्स एडिशन ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर 14,999 रुपए में मिलेगा। वहीं वनप्लस एक्स शैंपेन एडिशन 16,999 रुपए और एक्स लिमिटेड सेरेमिक एडिशन 22,999 रुपए में ही मिलेगा। वनप्लस एक्स मोबाइल को पिछले वर्ष अक्टूबर में 16,999 रुपए में भारत में लॉन्च किया गया था। इसे पहले इनवाइट के माध्यम से खरीदा जा सकता था, लेकिन फरवरी 2015 से इस सामान्य सेल से खरीदने के लिए उपलब्ध है।

जानिए क्‍या हैं वनप्‍लस एक्‍स की खासियतें

वनप्लस एक्स स्मार्टफोन में ऑक्सीजन 2.1 ऑपरेटिंग सिस्टम है जो एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप पर आधारित है। फोन में 5 इंच का फुल HD AMOLED डिस्प्ले स्क्रीने है जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है। इसमें 2.3 GHz क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 801 प्रोसेसर है और साथ ही 3 GB RAM है। इसमें हाइब्रिड सिम-स्लॉट है यानी एक सिम कार्ड स्लॉट का इस्तेमाल माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट के रूप में किया जा सकता है।

तस्वीरों में देखिए फिंगर प्रिंट स्कैनर वाले 5 स्मारटफोन

Fingerprint Scanner

Fingerprint Scanner

Fingerprint Scanner

Fingerprint Scanner

Fingerprint Scanner

Fingerprint Scanner

128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं फोन की मैमोरी

वनप्लस एक्स की इनबिल्ट स्टोरेज क्षमता 16GB है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें फ्लैश सहित 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा और सेलफी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 2,525mAh पावर की बैटरी है।सेरेमिक वेरिएंट का वज़न 160 ग्राम, जबकि ऑनिक्स वेरिएंट का 138 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए फोन 4जी एलटीई बैंड, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, एफएम रेडियो और माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर्स से लैस है।

यह भी पढ़ें- Asus ने पेश किया बजट 4जी स्‍मार्टफोन जेनफोन गो 5.0

यह भी पढ़ें- ये हैं भारत में मौजूद Mi के 6 दमदार स्‍मार्टफोन

Latest Business News