नई दिल्ली। One Plus के आने वाले स्मार्टफोन को लेकर पिछले काफी समय से खबरें आ रही हैं। दूसरी तरफ, कंपनी ने भी अपने नए स्मार्टफोन One Plus 5 का टीजर जारी कर दिया है। इस फोन के गर्मियों में लॉन्च होने की पुष्टि भी हो चुकी है। अब One Plus 5 की बेंचमार्क लिस्टिंग की जानकारी मिली है। One Plus 5 के बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच स्कोर का एक स्क्रीनशॉट लीक हुआ है।
यह भी पढ़ें : iPhone 5S को 15,000 रुपए में बेचेगी Apple, एंड्रॉयड बनाने वाली दिग्गज कंपनियों को देगी टक्कर
Gsmarena.com की एक रिपोर्ट में विश्वसनीय सूत्रों से One Plus 5 के बेंचमार्क स्कोर का स्क्रीनशॉट मिलने का दावा किया गया है। इस परिणाम के मुताबिक, सिंगल-कोर में One Plus 5 स्मार्टफोन ने 1963 और मल्टी-कोर में 6687 स्कोर किया। इन स्कोर के साथ One Plus 5 गीकबेंच पर सबसे ज्यादा स्कोर करने वाला स्मार्टफोन बन गया है।
Samsung Galaxy S8 और Sony Xperia XZ premium को One Plus 5 ने पछाड़ा
Samsung Galaxy S8 और Sony Xperia XZ Premium से One Plus 5 की तुलना की जाए तो इन स्मार्टफोन्स में भी स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट दिया गया है। लेकिन इन दोनों फोन ने One Plus 5 से कम स्कोर किया है। Samsung के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S8 ने सिंगल-कोर में 1929 और मल्टी-कोर में 6084 स्कोर किया। वहीं Sony Xperia XZ Premium को सिंगल-कोर टेस्ट में 1943 और मल्टी-कोर में 5824 स्कोर मिला।
यह भी पढ़ें : 4,199 रुपए में लॉन्च हुआ इंटेक्स Aqua A4 स्मार्टफोन, एंड्रॉयड नूगा से लैस यह फोन 4G VoLTE को करता है सपोर्ट
कई वैरिएंट में लॉन्च होगा One Plus 5
इससे पहले आई लीक के मुताबिक, One Plus 5 स्मार्टफोन कई वैरिएंट- 6GB रैम/64GB स्टोरेज और 8GB रैम/128GB स्टोरेज में लॉन्च किया जाएगा। इस डिवाइस में एंड्रॉयड 7.1.2 आधारित हाइड्रोजनओएस होने की उम्मीद है। One Plus 5 में क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इस फोन में 5.5 इंच क्वाड-एचडी (1440×2560 पिक्सेल) डिस्प्ले हो सकता है। कैमरे की बात करें तो, पिछली ख़बरों के मुताबिक One Plus 5 में 12 मेगापिक्सल सेंसर वाले डुअल कैमरे होंगे।
Latest Business News