नई दिल्ली। चीन की हैंडसेट निर्माता Nubia ने अपना नया गेमिंग फोन रेड मैजिक-3 को लॉन्च करने की घोषणा की है, जो 5000 एमएएच बैटरी और एक इंडस्ट्री-फर्स्ट बिल्ट-इन कूलिंग सिस्टम के साथ आता है। इससे यूजर्स को अब गेम खेलने के दौरान फोन के गरम होने की शिकायत नहीं होगी।
इस फोन को ग्लोबल स्तर पर चीन में लॉन्च किया गया। इस रिलीज अवसर पर नूबिया ने कहा कि इसकी शुरुआती कीमत 3,199 युआन (लगभग 33,205 रुपए) है। इसकी बिक्री मई से शुरू होगी और यह फोन जल्द ही भारत में भी उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी का कहना है कि जहां एक ओर अन्य गेमिंग फोन पैसिव कूलिंग पर निर्भर हैं, वहीं रेड मैजिक-3 एक इंटरनल टर्बो फैन के साथ लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी से लैस है, जो हीट ट्रांसफर को 500 प्रतिशत तक बढ़ाता है।
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और एड्रेनो 640 ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट (जीपीयू) द्वारा संचालित रेड मैजिक-3 तीन रैम और स्टोरेज वेरिएंट – 6जीबी+128जीबी, 8जीबी+128जीबी और 12जीबी+256जीबी- में उपलब्ध होगा। 6जीबी+128जीबी फोन की कीमत 3,199 युआन, 8जीबी+128जीबी की कीमत 3,499 युआन और 12जीबी+256जीबी वेरिएंट की कीमत 4,299 युआन है।
रेड मैजिक-3 में 30वाट क्विक चार्जिंग फीचर भी है, जो 10 मिनट के चार्ज पर एक घंटे का गेमप्ले प्रदान करने में सक्षम है। इसमें 6.65 इंच फुल एचडी+ एचडीआर एमोलेड डिस्प्ले है जो स्मूथ गेमिंग के लिए 90हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। नूबिया ने कहा कि इसमें टच-सेंसेटिव शोल्डर ट्रिगर्स दिए गए हैं जो गेमपैड एक्सेसरीज की जरूरत के बिना अतिरिक्त हार्डवेयर बटन उपलब्ध कराते हैं।
रेड मैजिक-3 में सोनी आईएमएक्स586 सेंसर वाला 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह फोन एंड्रॉयड 9 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।
Latest Business News