A
Hindi News पैसा गैजेट दमदार फीचर्स वाले नूबिया M2 Play की बिक्री शुरू, कीमत 9000 रुपए से भी कम

दमदार फीचर्स वाले नूबिया M2 Play की बिक्री शुरू, कीमत 9000 रुपए से भी कम

भारत में एक और सस्‍ते फोन की बिक्री आज से शुरू हो गई है।चीन की कंपनी जेडटीई ने इसी हफ्तेे नूबिया ब्रांड के तहत एम2 प्‍ले स्‍मार्टफोन लॉन्‍च किया था।

दमदार फीचर्स वाले नूबिया M2 Play की बिक्री शुरू, कीमत 9000 रुपए से भी कम- India TV Paisa दमदार फीचर्स वाले नूबिया M2 Play की बिक्री शुरू, कीमत 9000 रुपए से भी कम

नई दिल्‍ली। भारत में एक और सस्‍ते फोन की बिक्री आज से शुरू हो गई है।चीन की कंपनी जेडटीई ने इसी हफ्तेे नूबिया ब्रांड के तहत एम2 प्‍ले स्‍मार्टफोन लॉन्‍च किया था। इसकी कीमत 8,999 रुपए है। फोन की बिक्री अमेजन इंडिया पर दोपहर 12 बजे से शुरू हो गई है। फोन में तमाम आ‍धुनिक फीचर्स दिए गए हैं। जैसे यह फोन वीओएलटीईसे लैस है, साथ ही सस्‍ता फोन होने के बावजूद इसमें एंड्रॉयड का लेटेस्‍ट ऑपरेटिंग सिस्‍टम दिया गया है। कंपनी ने अभी इसकी बिक्री की तारीख की घोषणा नहीं की है। आपको बता दें कि कंपनी इससे पहले एम2 और एम2 लाइट स्‍मार्टफोन लॉन्‍च कर चुकी है। यह स्‍मार्टफोन इन दोनों फोन के बीच में लॉन्‍च किया गया है।

फोन के स्‍पेसिफिकेशंस की बात करें तो फोन में 5.5 इंच का एचडी एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। फोन का स्‍क्रीन रिजोल्‍यूशन 720×1280 पिक्सल है। फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। नूबिया का फोन 3 जीबी रैम से लैस है। स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है। यूजर के पास फोन की स्‍टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मद से 128 जीबी तक बढ़ाने का विकल्‍प भी दिया गया है।

फोन में एंड्रॉयड 7.0 नॉगेट पर आधारित नूबियायूआई 5.0 स्किन का इस्तेमाल किया गया है। फोन के कैमरे पर गौर करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्‍फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Latest Business News