नई दिल्ली। रिलांयस जियो (Reliance Jio) अपने ग्राहकों के लिए स्पेशल डाटा बूस्टर पैक लॉन्च किया है। यह बूस्टर प्लान आपके इन्टरनेट की स्पीड को बढ़ाने का काम करता है। मान लीजिए आपने शुरुआती ऑफर में रोजाना FREE 4GB हाई स्पीड डाटा का इस्तेमाल कर लिया तब इन्टरनेट की स्पीड घटकर 128kbps हो जाती है। इसीलिए इन्टरनेट की स्पीड बढ़ाने के लिए कंपनी ने 31 मार्च 2017 तक यह ऑफर दिया है।
Jio की टक्कर में Airtel, Idea, Vodafone ने पेश किए अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री डेटा प्लान, जानिए कौन है सबसे सस्ता
क्या है नया बूस्टर
- ऐसे में एक दिन में 1GB से ज्यादा डेटा का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए रिलायंस जियो ने बूस्टर पैक ऑफर किया है।
- इसके तहत आप चाहें तो 51 रुपये देकर उस दिन 1GB 4G डेटा और इस्तेमाल कर सकते हैं, वहीं 301 रुपये में 6GB 4G डेटा दिया जा रहा है।
- इस 6GB डेटा का इस्तेमाल आप 28 दिनों तक कर सकते हैं, यानी इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है।
Jio की टक्कर में Airtel के बाद Idea ने लॉन्च किया नया अनलिमिटेड FREE कॉल और इन्टरनेट डेटा प्लान
SMS और ISD कॉल पैक भी किया लॉन्च
- रिलायंस जियो ने इंटरनैशनल कॉल करने वाले ग्राहकों के लिए भी नया ISD कॉम्बो पैक पेश किया।
- इसके तहत अब ग्राहक 501 रुपए का रिचार्ज करवाकर विदेश कॉल करने के लिए 435 रुपए का बैलेंस पा सकते हैं। इसकी वैलिडिटी भी 28 दिनों की है।
- वैसे तो जियो अपने ग्राहकों को अभी हर दिन 100 एसएमएस भेजने का कोई पैसा नहीं ले रहा, लेकिन जिन्हें एक दिन में 100 से ज्यादा मैसिज भेजने हों वो अब 20 रुपए का रिचार्ज करवा सकते हैं। इसमें उन्हें 175 SMS भेजने का बैलेंस मिलेगा।
- इस बैलेंस से प्रत्येक नैशनल SMS पर 85 पैसे जबकि हर इंटरनेशनल एमएसएमस के लिए 5 रुपए कट जाएगा।
आइडिया सेल्यूलर बनी देश की बेहतरीन टेलीकॉम कंपनी, नहीं होती है एक भी कॉल ड्रॉप
तस्वीरों में देखिए जियो हैपी न्यू ईयर ऑफर को
Jio Welcome 2
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
ऐसे ले सकते हैं बूस्टर पैक
- बूस्टर पैक का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में माइजियो ऐप डाउनलोड करना होगा।
- जियो आईडी से ऐप लॉग इन करने के बाद रिचार्ज ऑप्शन पर जाएंगे तो आपको ब्राउज प्लान सेक्शन में बूस्टर टैब मिलेगा।
- यहां आप अपने जरूर का प्लान चुन लीजिए और जियोमनी या किसी दूसरे बैंकिंग ऑप्शन से पेमेंट कर प्लान सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Latest Business News