नई दिल्ली। अनुसंधान फर्म सीएमआर का कहना है कि नोट 7 स्मार्टफोन की विफलता से भारत में सैमसंग की बिक्री प्रभावित हो सकती है और इस मद में उसे 6,457 करोड़ रुपए का नुकसान हो सकता है। हालांकि कोरियाई कंपनी ने इस अनुमान को सिरे से खारिज किया है। कंपनी ने कहा है कि गैलेक्सी नोट 7 को वापस लेने से उस पर कम से कम 5.3 अरब डॉलर की लागत आएगी।
सीएमआर ने एक रिपोर्ट में कहा है कि 2016 में भारत में सैमसंग की बिक्री लक्ष्य से 40 लाख इकाई कम रहेगी और इससे आय के हिसाब से कंपनी पर 6,457 करोड़ रुपए का असर होगा।
- अनुमानित वृद्धि के अनुसार सैमसंग का कारोबार कैलेंडर वर्ष 2016 में 46 प्रतिशत बढ़कर 45,446 करोड़ रुपए होने का अनुमान था।
- लेकिन नोट 7 मुद्दे के बाद उसे 2016 में 25 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 38,989 करोड़ रुपए आय की उम्मीद है।
सैमसंग इंडिया के प्रवक्ता ने इस रिपोर्ट को खारिज करते हुए कहा है कि,
कंपनी विभिन्न अनुसंधान एजेंसियों की रिपोर्ट के आधार पर कंपनी के वित्तीय निष्पादन के बारे में गलत रिपोर्टिंग से स्तंभित है। इस तरह की अनुसंधान रिपोर्ट किन्हीं तथ्यों पर आधारित नहीं हैं।
- सैमसंग ने गैलेक्सी नोट 7 जुलाई में भारतीय बाजार में पेश किया और इसकी कीमत 59,900 रुपए रखी थी।
- विभिन्न देशों में इस फोन की बैटरी में विस्फोट की घटनाओं के बाद इसकी बिक्री को टाल दिया गया।
- यह फोन सितंबर में भारतीय बाजार में आना था लेकिन इसे टाल दिया गया।
- सीएमआर की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सैमसंग भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अपनी अग्रणी स्थिति बनाए रखेगी।
Latest Business News