नई दिल्ली। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जून में नोकिया अपना नया स्मार्टफोन पेश कर सकती है। माना जा रहा है कि नोकिया का यह स्मार्टफोन ड्यूल कैमरा से लैस होगा। उल्लेखनीय है कि नोकिया पहले अपने फोन के कैमरे में कार्ल जेइस या प्योरव्यू लेंस का इस्तेमाल करती थी।
हाल ही में ट्विटर पर जब लोगों ने कैमरे के बारे में नोकिया से पूछा तो जवाब मिला कि वह अपने नए स्मार्टफोन के कैमरे में इन दोनों में से किसी लेंस का इस्तेमाल नहीं कर रही है।
@___Dhruv___ We're no longer using Carl Zeiss technology.
— Nokia Mobile (@nokiamobile) March 5, 2017
यह भी पढ़ें :Lenovo K6 Power की चल रही है ओपन सेल, पुराने फोन के बदले उठाइए 9000 रुपए तक की छूट का लाभ
बेहतरीन कैमरे वाला हो सकता है नोकिया का स्मार्टफोन
- नोकिया ने कहा है कि उसने एक्सीलेंट इमेजिंग सॉल्यूशंस में निवेश किया है।
- जब नोकिया ने इस बात का खुलासा कर ही दिया है कि नए फोन में पुराने लेंस नहीं होंगे तो इसमें फिर से एक बेहतरीन कैमरा होने की उम्मीद की जा रही है।
यह भी पढ़ें :Nokia 3310 का ये मॉडल iPhone को देगा मात, कीमत 1 लाख रुपए से ज्यादा
नोकिया के नए फोन में हो सकती हैं ये खासियत
- मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नोकिया का नया स्मार्टफोन ऑल-मेटल डिजाईन से लैस होगा।
- साथ ही इसमें स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर होगा।
- इसके अलावा, स्मार्टफोन में 4GB/6GB रैम के साथ 23MP से अधिक का कैमरा हो सकता है।
- और इसकी कीमत लगभग 4,000 चीनी युआन से लेकर 4,500 चीनी युआन के बीच हो सकती है।
- हालांकि यह कहा जा रहा है कि इस दो अलग अलग वैरिएंट्स में पेश किया जाएगा।
Latest Business News