नोकिया 27 अप्रैल को लॉन्च करेगा नोकिया 6एक्स स्मार्टफोन, लीक हुई ये स्पेसिफिकेशंस
नोकिया ने एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। लंबे समय से नोकिया के नए स्मार्टफोन नोकिया एक्स के लॉन्च होने की खबरें आ रही थीं।
नई दिल्ली। नोकिया अपने जबर्दस्त स्मार्टफोन को लेकर आक्रामक रणनीति पर काम कर रहा है। Nokia के Nokia 8 Sirocco और Nokia 7 Plus की बिक्री भारत में 30 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। इसकी बुकिंग शुरू हो गई है। वहीं इससे पहले नोकिया ने एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। लंबे समय से नोकिया के नए स्मार्टफोन नोकिया एक्स के लॉन्च होने की खबरें आ रही थीं। लेकिन अब ताजा रिपोर्ट के अनुसार यह नया फोन नोकिया एक्स नहीं बल्कि नोकिया एक्स6 होगा। माना जा रहा है कि कंपनी इस फोन को 27 अप्रैल को लॉन्च कर सकती है। इसकी कीमत का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन माना जा रहा है कि नोकिया 6एक्स स्मार्टफोन मिडरेंज में लॉन्च किया जाएगा।
ऑनलाइन लीक हुई जानकारियों में इसके स्पेसिफिकेशंस का भी पता चला है। रिपोर्ट के मुताबिक नोकिया 6एक्स में कंपनी ने 5.8 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया है। जिसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 2280x1080 पिक्सल का है। लीक रिपोर्ट के मुताबिक फोन के टॉप पर एक नॉच दिया गया है। फोन का आस्पेक्ट रेशिया 19:9 है। माना जा रहा है कि नोकिया 6एक्स दो वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें एक वेरिएंट होगा स्नैपड्रैगन 636 के साथ 6GB रैम और दूसरा होगा मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम। दोनो ही वेरिएंट में इनबिल्ट स्टोरेज 128GB की हो सकती है।
फोन के कैमरा स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सैटअप मिल सकता है। जिसमें कि 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर होगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें सेल्फी कैमरा मिलेगा। लेकिन इसके रिजोल्यूशन के बारे में अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है। फोन में 3500 एमएएच की बैटरी मिल सकती है।
आपको बता दें कि नोकिया एक्स स्मार्टफोन को सबसे पहले साल 2014 में लॉन्च किया गया था। इस समय नोकिया ब्रांड माइक्रोसॉफ्ट के पास था। इस दौर में नोकिया के फोन विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते थे। 2014 में लॉन्च हुआ नोकिया एक्स स्मार्टफोन कंपनी का पहला फोन था जो कि विंडोज़ पर नहीं बल्कि एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इस नोकिया एक्स स्मार्टफोन में 4.1.2 जैली बीन पर चलता था। लेकिन इस एप में गूगल प्ले स्टोर का फीचर नहीं दिया गया था। जिसके चलते यूजर के पास गूगल प्ले स्टोर से फ्री एप्स को डाउनलोड करने का विकल्प नहीं उपलब्ध था।