A
Hindi News पैसा गैजेट 6000mAh बैटरी व jio Offer के साथ 10999 रुपये में लॉन्‍च हुआ Nokia C30, एक बार चार्ज करने पर चलेगा पूरे तीन दिन

6000mAh बैटरी व jio Offer के साथ 10999 रुपये में लॉन्‍च हुआ Nokia C30, एक बार चार्ज करने पर चलेगा पूरे तीन दिन

भारत में स्मार्टफोन की बिक्री इस साल तीसरी तिमाही में 5 प्रतिशत गिर गई है। 2021 की तीसरी तिमाही में (जुलाई-सितंबर की अवधि) में, 4.75 करोड़ यूनिट्स की बिक्री की गई।

Nokia launches C30 in India at Rs 10999 with jio offer- India TV Paisa Image Source : NOKIA MOBILE INDIA@TWITTER Nokia launches C30 in India at Rs 10999 with jio offer

नई दिल्‍ली। नोकिया ब्रांड से स्‍मार्टफोन का निर्माण और बिक्री करने वाली एचएमडी ग्‍लोबल ने अपने लोकप्रिय सी-सीरीज पोर्टफोलियो को मजबूत करने के लिए गुरुवार को बजट-फ्रेंडली नोकिया सी30 (Nokia C30) को दो स्‍टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्‍च किया है। नोकिया सी30 3GB+32GB और 4GB+64GB वेरिएंट में क्रमश: 10,999 रुपये और 11,999 रुपये में सभी प्रमुख ऑफलाइन स्‍टोर, ई-कॉमर्स प्‍लेटफॉर्म और नोकिया.कॉम पर उपलब्‍ध होगा।

नोकिया सी30 ग्रीन और व्‍हाइट कलर ऑप्‍शन में आएगा। एचएमडी ग्‍लोबल के उपाध्‍यक्ष सनमीत सिंह कोचर ने कहा कि नया नोकिया सी30 हमारी सी-सीरीज रेंज में सबसे शक्तिशाली एडिशन है, जो किफायती कीमत पर ग्राहकों को समग्र स्‍मार्टफोन अनुभव प्रदान करता है। उन्‍होंने आगे कहा कि नोकिया सी30 उन लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करेगा, जो चार्ज के बीच अधिक समय, बड़ी स्‍क्रीन, हमारी सिग्‍नेचर सिक्‍यूरिटी और मजबूती के साथ ही साथ किफायती मूल्‍य चाहते हैं।

स्‍मार्टफोन में 6.83 इंच एचडी प्‍लस डिस्‍प्‍ले और 6000एमएएच बैटरी है, जिसके बारे में कंपनी का कहना है कि यह सिंगल चार्ज पर तीन दिन तक पावर बैकअप दे सकती है। इसमें 13 मेगापिक्‍सल का डुअल कैमरा भी है।

जो उपभोक्‍ता जियो एक्‍सक्‍लूसिव ऑफर का विकल्‍प चुनेंगे उन्‍हें बेस्‍ट बाय प्राइस पर इंस्‍टैंट 10 प्रतिशत या अधिकतम 1000 रुपये का डिस्‍काउंट मिलेगा। इस ऑफर के साथ उपभोक्‍ताओं को 3GB और 4GB वेरिएंट के लिए क्रमश: 9,999 रुपये और 10,999 रुपये का भुगतान करना होगा।

तीसरी तिमाही में भारत का स्मार्टफोन बाजार 5 फीसदी गिरा

भारत में स्‍मार्टफोन की बिक्री इस साल तीसरी तिमाही में 5 प्रतिशत गिर गई है। 2021 की तीसरी तिमाही में (जुलाई-सितंबर की अवधि) में, 4.75 करोड़ यूनिट्स की बिक्री की गई। 24 प्रतिशत बाजार हिस्‍सेदारी के साथ शाओमी शीर्ष पर रहा। सैमसंग 19 प्रतिशत और वीवो 17 प्रतिशत के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे स्‍थान पर रहा।

तीसरी तिमाही में शाओमी ने 1.12 करोड़ यूनिट की बिक्री की। सैमसंग 91 लाख यूनिट के साथ दूसरे और विवो 81 लाख शिपमेंट के साथ तीसरे स्थान पर रहा। रियलमी 75 लाख यूनिट के साथ चौथे स्थान पर रहा, जबकि ओप्पो 62 लाख यूनिट के साथ पांचवें स्थान पर रहा।

यह भी पढ़ें: महंगे पेट्रोल-डीजल ने बढ़ाई EV की लोकप्रियता, बिक्री में हो रहा है लगातार इजाफा

यह भी पढ़ें: Jio-bp का पहला पेट्रोल पंप इस शहर में होगा शुरू, कंपनी दे रही है पेट्रोल पंप शुरू करने का मौका

यह भी पढ़ें: नीरव मोदी भारत आएगा या नहीं, इस दिन चलेगा पता

यह भी पढ़ें: BSNL को मिला जीएक्‍स सैटेलाइट कम्‍यूनिकेशंस सर्विस लाइसेंस, मिलेगी इनफ्लाइट फास्‍ट कनेक्टिविटी

Latest Business News