A
Hindi News पैसा गैजेट Nokia ने लॉन्‍च किया Nokia 8 का 6GB रैम वैरिएंट, बोथीज फीचर से लैस इस स्‍मार्टफोन की कीमत है 36,999 रुपए

Nokia ने लॉन्‍च किया Nokia 8 का 6GB रैम वैरिएंट, बोथीज फीचर से लैस इस स्‍मार्टफोन की कीमत है 36,999 रुपए

Nokia के चाहने वालों के लिए अच्‍छी खबर है। कंपनी ने Nokia 8 का 6GB वैरिएंट लॉन्‍च कर दिया है। इसकी इंटरनल स्‍टोरेज 128GB है।

Nokia ने लॉन्‍च किया Nokia 8 का 6GB रैम वैरिएंट, बोथीज फीचर से लैस इस स्‍मार्टफोन की कीमत है 36,999 रुपए- India TV Paisa Nokia ने लॉन्‍च किया Nokia 8 का 6GB रैम वैरिएंट, बोथीज फीचर से लैस इस स्‍मार्टफोन की कीमत है 36,999 रुपए

नई दिल्‍ली। Nokia के चाहने वालों के लिए अच्‍छी खबर है। कंपनी ने Nokia 8 का 6GB वैरिएंट लॉन्‍च कर दिया है। इसकी इंटरनल स्‍टोरेज 128GB है। यह नया वैरिएंट अभी फिनलैंड में लॉन्‍च किया गया है। Nokia 8 के 4GB रैम वैरिएंट को भारत में सितंबर महीने में 36,999 रुपउ में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने ‘बोथीज़’ को Nokia 8 का सबसे अहम महत्‍वपूर्ण फीचर बताया है। इस फीचर की मदद से यूजर फोन के फ्रंट व रियर कैमरे से एक साथ वीडियो और तस्वीरें ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें : लावा ने माइक्रोसॉफ्ट और इंटेल के साथ मिलकर पेश किया हीलियम 12 नोटबुक, कीमत 12,999 रुपए

यह स्मार्टफोन कंपनी का पहला प्रोडक्ट है जिसे कार्ल जाइस के साथ साझेदारी में बनाया गया है। Nokia 8 की सबसे अहम खासियत इसके कैमरे हैं। हैंडसेट में 13MP के दो रियर कैमरे हैं। वहीं, फ्रंट में भी 13MP का कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें : इंटेक्‍स ने त्‍योहारों के मौके पर लॉन्‍च किए दो दमदार स्‍मार्टफोन, कीमत 7499 रुपए से शुरू

Nokia 8 के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

Nokia 8 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 256GB तक के माइक्रोएसडी कार्ड का इस्‍तेमाल किया जा सकता है। इसकी बैटरी 3090 mAH की है।  Nokia 8 में 5.3 इंच का 2K LCD डिसप्‍ले है जिसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है। फोन में 3.5 एमएम हेडफोन जैक के साथ यूएसबी 3.1 टाइप-सी कनेक्टिविटी है। यह फोन एंड्रॉयड 7.1.1 पर चलेगा।

Latest Business News