A
Hindi News पैसा गैजेट नोकिया ने भारत में लॉन्‍च किया 6.1 प्‍लस और 5.1 प्‍लस स्‍मार्टफोन, ये है कीमत

नोकिया ने भारत में लॉन्‍च किया 6.1 प्‍लस और 5.1 प्‍लस स्‍मार्टफोन, ये है कीमत

देश की सबसे लोकप्रिय स्‍मार्टफोन कंपनी नोकिया ने भारतीय बाजार में अपने दो नए हैंडसेट लॉन्‍च कर दिए हैं।

<p>Nokia</p>- India TV Paisa Nokia

नई दिल्‍ली। देश की सबसे लोकप्रिय स्‍मार्टफोन कंपनी नोकिया ने भारतीय बाजार में अपने दो नए हैंडसेट लॉन्‍च कर दिए हैं। कंपनी ने आज भारत में नोकिया 6.1 प्‍लस और 5.1 प्‍लस को लॉन्‍च किया। हांगकांग के मार्केट में कंपनी 6.1 प्‍लस को एक्‍स6 के नाम से लॉन्‍च कर चुकी है। नोकिया ब्रांड के अन्य स्मार्टफोन की तरह यह फोन भी गूगल के एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है। कीमत की बात करें तो कंपनी ने नोकिया 6.1 प्‍लस को 15999 रुपए में लॉन्‍च किया है। फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट पर 30 अगस्‍त से शुरू होगी। नोकिया 5.1 प्लस को सितंबर महीने में भारत में उपलब्ध कराया जाएगा। इस दौरान ही कीमत का खुलासा किया जाएगा। वैसे, ग्लोबल मार्केट में इसकी कीमत 199 यूरो है।

Nokia 6.1 Plus

पहले बात करते हैं नोकिया 6.1 प्‍लस की तो फोन में 5.8 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है। इसका स्‍क्रीन रिजोल्‍यूशन 1080x2280 पिक्सल है। यह 2.5डी गोरिल्ला ग्लास 3 के प्रोटेक्शन के साथ आता है। स्मार्टफोन में डिस्प्ले नॉच मौज़ूद है। यह 19:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिए गए हैं। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसका प्राइमरी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है वहीं सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है।

Nokia 5.1 Plus

नोकिया 5.1 प्‍लस की बात करें तो इसमें 5.86 इंच का फुल-एचडी+ 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है। इसका स्‍क्रीन रिजोल्‍यूशन 720×1520 पिक्सल है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है और यह डिस्प्ले नॉच के साथ आता है। चीनी मार्केट में स्टोरेज और रैम पर आधारित नोकिया 5.1 प्‍लस के दो वेरिएंट हैं। एक में 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज है और दूसरे में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज। दोनों ही वेरिएंट 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। फोन की बैटरी 3060 एमएएच की है।

Latest Business News