A
Hindi News पैसा गैजेट 8000 रुपए तक सस्‍ते हुए Nokia के स्‍मार्टफोन्‍स, मोबाइल वर्ल्‍ड कांग्रेस में लॉन्‍च करने वाली है नया फोन

8000 रुपए तक सस्‍ते हुए Nokia के स्‍मार्टफोन्‍स, मोबाइल वर्ल्‍ड कांग्रेस में लॉन्‍च करने वाली है नया फोन

Nokia 8 की कीमतों 8,000 रुपए की कटौती की गई है। यह स्‍मार्टफोन अब 28,999 रुपए में मिलेगा। ज्ञात हो कि Nokia के इस स्‍मार्टफोन को पिछले साल अक्टूबर महीने में 36,999 रुपए में लॉन्च किया गया था।

Nokia 5- India TV Paisa Nokia 5 Price Cut, Nokia 8 Price Cut

नई दिल्‍ली। फिनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्‍लोबल ने Nokia के चाहने वालों को अच्‍छी खबर दी है। आपको बता दें कि एचएमडी ग्‍लोबल ही Nokia ब्रांड से फोन बनाती है। कंपनी ने Nokia 8 और Nokia 5 (3GB रैम) स्मार्टफोन की कीमतों में 1,000 रुपए की कटौती की है। Nokia 5 के 3 जीबी रैम वेरिएंट को बीते साल नवंबर महीने में 13,499 रुपए में लॉन्च किया गया था। अब यह हैंडसेट 12,499 रुपए में मिलेगा।

Nokia 8 की कीमतों 8,000 रुपए की कटौती की गई है। यह स्‍मार्टफोन अब 28,999 रुपए में मिलेगा। ज्ञात हो कि Nokia के इस स्‍मार्टफोन को पिछले साल अक्टूबर महीने में 36,999 रुपए में लॉन्च किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये स्‍मार्टफोन्‍स अपनी नई कीमतों पर गुरुवार से उपलब्ध होंगे।

एचएमडी ग्‍लोबल महीने के अंत में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में नए हैंडसेट से पर्दा उठा सकती है। आपको बता दें कि Nokia 5 को भारत में पिछले साल जून महीने में लॉन्च किया गया था। Nokia 5 का यह वैरिएंट 12,899 रुपए में लॉन्च हुआ था, लेकिन 12,499 रुपए में बिक रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी ने इस वैरिएंट को बंद करने का फैसला किया है।

Nokia 5 के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

Nokia 5 में 5.2 इंच का HD IPS LCD वाला 2.5D कर्व्ड डिसप्‍ले दिया गया है, जिसका रेजोल्‍यूशन720×1280 पिक्सल्स है। इसमें 1.4GHz ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर, क्वालकॉम एड्रिनो 505 GPU, 3GB रैम और16GB की इंटरनल स्टोरेज क्षमता है।

इसके अलावा 13MP का रियर कैमरा f/2.0 अपर्चर, 1.12-माइक्रोन पिक्सल साइज, डुअल-टोन LED फ्लैश के साथ है। वहीं फ्रंट के लिए इसमें 8MP मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जिसमें f/2.0 अपर्चर, 84 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और ऑटोफोकस आदि हैं।

ये स्मार्टफोन 3000 mAh की बैटरी के साथ एंड्रॉयड 7.1.1 uwxk ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3.5 मिमी हैडफोन जैक, ब्लूटूथ 4.1, NFC, GPS, माइक्रो USB 2.0 पोर्ट, वाई-फाई, एक्सेलरोमीटर, लाइट सेंसर और प्रोक्सिमिटी सेंसर आदि की सुविधा है। इसका कुल माप 149.7 x 72.5 x 8.05 मिमी है।

Latest Business News