नई दिल्ली। फिनलैंड की कंपनी नोकिया ने 6 जून को भारत में अपना नया फ्लैगशिप नोकिया 6.2 उर्प एक्स 71 को लॉन्च करने की तैयारियां पूरी कर ली हैं। शनिवार को कंपनी द्वारा जारी किए गए टीजर में दावा किया गया है कि नोकिया 6.2 के लॉन्चिंग इवेंट का आयोजन भारत के साथ-साथ इटली में भी किया जाएगा।
नोकिया ने अपने ट्विटर एकाउंट से ट्विट कर बताया है कि नोकिया 6.2 को भारत में नोकिया 6.1 की कीमत पर ही लॉन्च किया जाएगा। नोकिया 6.1 को भारतीय बाजार में 16,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। इसका मतलब है कि नोकिया 6.2 की कीमत भी इसी के आसपास होगी।
नोकिया 6.2 के बारे में ऐसी भी खबरें हैं कि यह नोकिया एक्स 71 का ग्लोबल वेरिएंट है, जिसे कुछ हफ्ते पहले ही ताइवान में लॉन्च किया गया था। स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस फोन को मिड-रेंज सेगमेंट में लॉन्च किया गया है, जो मेटल-ग्लास सैंडविच डिजाइन और रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।
नोकिया 6.2 में 6.39 इंच का फुल एचडी प्लस प्योर डिस्प्ले है, जिसका आस्पैक्ट रेश्यो 19.5:9 है। डिवाइस में स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर है, जो 6जीबी रैम और 128जीबी एक्सपेंडेबल स्टोरेज के साथ आता है।
नोकिया एक्स 71 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें जेडईआईएसएस-सर्टिफाइड 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर का रियर कैमरा है, जो एफ/1.8 अपर्चर के साथ है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल 120 डिग्री सुपर वाइड एंगल लेंस और एक 5 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर भी है।
सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का शूटर है जिसका अपर्चर एफ/2.0 है। यह फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर रन करता है और इसमें 3500 एमएएच की बैटरी लगी हुई है।
Latest Business News