नई दिल्ली। नोकिया ब्रांड को रीलॉन्च करने वाली कंपनी HMD ग्लोबल ने पिछले महीने ही भारत में नोकिया के तीन एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स लॉन्च किए थे। इन स्मार्टफोन्स में नोकिया 6, नोकिया 5 और नोकिया 3 शामिल थे। इनमें से नोकिया 3 की बिक्री जहां पहले ही शुरू हो चुकी है वहीं नोकिया 5 स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग 7 जुलाई से शुरू हो गई थी। HMD ग्लोबल ने वादा किया था कि अगस्त के मध्य में नोकिया 5 और नोकिया 6 भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। अपने वादे के मुताबिक, कंपनी 15 अगस्त को नोकिया 5 रिटेल स्टोर्स में बिक्री के लिए उपलब्ध करा रही है। नोकिया 6 को ग्राहक इस महीने 23 अगस्त से खरीद सकेंगे।
यह भी पढ़ें : 16 अगस्त तक चलेगी बिग बाजार महाबचत सेल, ऐसे पा सकते हैं 7% एक्स्ट्रा डिस्काउंट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नोकिया 5 की ऑफलाइन बिक्री सिर्फ संगीता मोबाइल्स, पूर्विका, बिग C (हैदराबाद) और क्रोमा जैसे कुछ रिटेल स्टोर्स के जरिए ही होगी। नोकिया 5 की कीमत 12,899 रुपए है और यह केवल दिल्ली NCR, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता और पुणे सहित कुछ चुनिंदा शहरों में ही उपलब्ध होगा। ये स्मार्टफोन चार कलर ऑप्शंस के साथ है, जिनमें ब्लू, सिल्वर, मैट ब्लैक और कॉपर कलर शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : ATM और SMS के जरिए भी बैंक खाते से जोड़ा जा सकता है आधार, बिना ब्रांच गए इन 3 तरीकों का करें इस्तेमाल
नोकिया 5 की स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 5.2 इंच का HD IPS LCD वाला 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले है, जिसका रिजोल्यूशन 720×1280 पिक्सेल है। इसमें 1.4GHz ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर, क्वालकोम एड्रिनो 505 GPU, 2GB रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज क्षमता है। इसके अलावा 13MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा है।
3000 mAh की बैटरी के साथ नोकिया 5 एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है और कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ, NFC, वाई-फाई, एक्सेलरोमीटर, लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर आदि की सुविधा है।
Latest Business News