A
Hindi News पैसा गैजेट भारत में शुरू हुई नोकिया के फीचर फोन की बिक्री, फ्लिपकार्ट और अमेजन पर कीमत 2059 रुपए

भारत में शुरू हुई नोकिया के फीचर फोन की बिक्री, फ्लिपकार्ट और अमेजन पर कीमत 2059 रुपए

दिसंबर 2016 में लॉन्च हुए Nokia 150 डुअल सिम फोन की बिक्री भारत में शुरू हो गई है। ई-कॉमर्स साईट फ्लिपकार्ट और अमेजन पर इस फोन की कीमत 2059 रुपए है।

भारत में शुरू हुई Nokia के फीचर फोन की बिक्री, फ्लिपकार्ट और अमेजन पर कीमत 2059 रुपए- India TV Paisa भारत में शुरू हुई Nokia के फीचर फोन की बिक्री, फ्लिपकार्ट और अमेजन पर कीमत 2059 रुपए

नई दिल्ली। दिसंबर 2016 में लॉन्च हुए नोकिया 150 डुअल सिम फोन की बिक्री भारत में शुरू हो गई है। ई-कॉमर्स साईट फ्लिपकार्ट और अमेजन पर Nokia के इस फोन की कीमत 2059 रुपए है। यह एक फीचर फोन है और इसमें वीजीए कैमरा दिया गया है। हालांकि, इसके बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

फीचर फोन के फीचर्स पर एक नजर

नोकिया 150 डुअल सिम में पॉलीकार्बोनेट बॉडी दी गई है, जो स्क्रैच-रेसिस्टेंट है। यह एक फीचर फोन है। इसमें आप दो 2जी सिम चला सकते हैं। फोन में में 2.4-इंच की QVGA डिस्प्ले दी गई है। इसमें VGA रेजोल्यूशन वाला कैमरा मौजूद है, जिसके साथ LED फ्लैश दी गई है।

इसमें लगा है दमदार बैटरी

नोकिया 150 1020mAh बैटरी ले लैस है। कंपनी का दावा है कि यह 22 घंटों का बैक देता है। यह 25 दिन का स्टैंडबाई टाइम देता है। इसमें माइक्रो-USB चार्जिंग मौजूद है। इसके अलावा इसमें LED टोर्चलाइट भी दी गई है। यह नोकिया सीरीज 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 32GB की एक्सपेंडेबल स्टोरेज दी गई है।

कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ

नोकिया 150 डुअल सिम में माइक्रो USB, 3.5mm AV कनेक्टर, ब्लूटूथ 3.0, FM रेडियो और MP3 प्लेयर मौजूद है। इस फोन में कुछ गेम्स प्री-लोडेड मिलते हैं। इसका वजन 81.0 ग्राम है।

Latest Business News