नई दिल्ली। रिलायंस के जियो फोन की हलचल के बीच Nokia ने अपने नए फीचर फोन की बिक्री शुरू कर दी है। यह फोन है नोकिया 130(0(2017) है। कंपनी ने इस फोन को हाल ही में लॉन्च किया था। खास बात यह है कि नोकिया के दूसरे फोन की तरह यह फोन भी सिर्फ रिटेल स्टोर पर ही उपलब्ध होगा। यानि कि आप इसे ऑनलाइन नहीं खरीद पाएंगे। कीमत की बात करें तो नोकिया की स्वामित्व कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने इस फोन को 1599 रुपए में भारतीय बाजार में पेश किया है।
फोन के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 1.8 इंच की क्यूवीजीए स्क्रीन दी गई है। इस फोन का डाइमेंशन 111.5×48.4×14.2 मिलीमीटर है। इसके रियर साइड में एक वीजीए कैमरा दिया गया है। इसमें एक एलईडी टॉर्चलाइट है। माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक टॉप पर हैं। यह एमपी3 को भी सपोर्ट करता है, और आप 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं। जिससे आप मनपसंद के गाने भी सुन सकते हैं। फोन में दमदार बैटरी दी गई है। जिसकी मदद से एक बार फुल चार्ज करने के बाद आप 44 घंटे तक एफएम रेडियो सुन सकते हैं। वहीं 11.5 घंटे तक वीडियो भी सुन सकते हैं।
नोकिया 130 में ब्लूटूथ सपोर्ट भी दिया गया है। नोकिया 130 में दिए गए कैमरे से तस्वीरें और वीडियो क्लिप रिकॉर्ड कर सकते हैं। यह फोन भी नोकिया 30+ सॉफ्टवेयर पर चलता है। नोकिया 130 में एक VGA रियर कैमरा दिया गया है। जिसके साथ म्यूजिक प्लेयर व ब्लूटूथ आदि की सुविधा भी दी गई है। इस फोन में 1020 mAh बैटरी है और ये भी नोकिया सीरीज 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।
Latest Business News