A
Hindi News पैसा गैजेट फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए निकॉन पेश किया D3400

फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए निकॉन पेश किया D3400

प्रोफेशनल कैमरा के क्षेत्र में दुनिया की प्रमुख कंपनी निकॉन ने बाजार में नया एंट्री लेवल कैमरा लॉन्‍च किया है। यह कैमरा D3400 के नाम से बाजार में आएगा।

फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए निकॉन पेश किया D3400, सितंबर से आएगा बाजार में- India TV Paisa फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए निकॉन पेश किया D3400, सितंबर से आएगा बाजार में

नई दिल्‍ली। प्रोफेशनल कैमरा के क्षेत्र में दुनिया की प्रमुख कंपनी निकॉन ने बाजार में नया एंट्री लेवल कैमरा लॉन्‍च किया है। यह कैमरा D3400 के नाम से बाजार में आएगा। इससे पहले कंपनी D3300 के नाम से एक लोकप्रिय कैमरा लॉन्‍च कर चुकी है। नया कैमरा इसी एसएलआर कैमरे की जगह लेगा। इस कैमरे की कीमत 649.95 डॉलर यानी लगभग 43,600 रुपए है। ये कैमरा सितंबर महीने से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Best Deal – हाई क्वालिटी की फोटो के लिए अच्छे विकल्प हो सकते हैं ये सस्ते डिजिटल कैमरे

10 हजार रुपए के कम कीमत के स्मार्टफोन

SMARTPHONES WITH GOOD CAMERA

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

इस कैमरे में कंपनी ने एडवांस टेक्‍नोलॉजी दी हैं। इसका एक अहम फीचर स्‍नैपब्रिज है। जिसकी मदद से आप कैमरे से फोटो लेकर आसानी से इसे ट्रांसफर कर सकते हैं।  इसकी मदद से आप अपने स्‍मार्टफोन या दूसरी डिवाइस में आसानी से फोटो को ट्रांसफर कर शेयर कर सकते हैं।

ये हैं बाजार में मौजूद 25,000 रुपए से सस्‍ते DSLR कैमरे

इसके बाकी फीचर की बात करें तो इसमें 24 मेगापिक्सल का CMOS सेंसर लेंस दिया गया है। इसमें नो ऑप्टिकल लो -पास फिल्टर दिया गया है जो तस्वीर की क्वालिटी को बेहतर बनाता है। इस कैमरे की शटर स्पीड 1/4000 सेकेंड है। इससे फुल HD 1080p रिजॉल्यूशन वाला वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है। इस कैमरे में जीपीएस नहीं दिया गया है साथ ही ये 4K वीडियो भी सपोर्ट नहीं करता है। इस कैमरे को एक बार चार्ज कर 1200 तस्वीरें क्लिक की जा सकती है।

Latest Business News