A
Hindi News पैसा गैजेट नेक्स्टबिट रॉबिन की कीमत में 6500 रुपए की कटौती, 13 मेगापिक्सल कैमरा और 100 GB क्लाउड स्टोरेज से लैस है स्मार्टफोन

नेक्स्टबिट रॉबिन की कीमत में 6500 रुपए की कटौती, 13 मेगापिक्सल कैमरा और 100 GB क्लाउड स्टोरेज से लैस है स्मार्टफोन

क्लाउड स्टोरेज वाले नेक्स्टबिट रॉबिन की कीमतों में भारी कटौती हुई है। कंपनी ने इस फोन के दाम को 100 डॉलर (करीब 6500 रुपए) घटा दिया है।

नेक्स्टबिट रॉबिन की कीमत में 6500 रुपए की कटौती, 13 मेगापिक्सल कैमरा और 100 GB क्लाउड स्टोरेज से है लैस- India TV Paisa नेक्स्टबिट रॉबिन की कीमत में 6500 रुपए की कटौती, 13 मेगापिक्सल कैमरा और 100 GB क्लाउड स्टोरेज से है लैस

नई दिल्ली। अपनी क्लाउड स्टोरेज को लेकर जबरदस्त चर्चा बटोरने वाले स्मार्टफोन नेक्स्टबिट रॉबिन की कीमतों में भारी कटौती हुई है। कंपनी ने इस फोन के दाम को 100 डॉलर (करीब 6500 रुपए) घटा दिया है। नेक्स्टबिट रॉबिन स्मार्टफोन की कीमत अब 299 डॉलर (करीब 20,000 रुपए) रह गई। गौरतलब है कि इस स्मार्टफोन को पिछले साल सितंबर महीने में पेश किया गया था। लॉन्च के समय अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इस हैंडसेट की कीमत 399 डॉलर (करीब 26,000 रुपए) से रखी गई थी।

कीमत में फ्री शिपिंग शामिल, जानिए फीचर्स

नेक्स्टबिट रॉबिन की नई कीमत में मुफ्त शिपिंग भी शामिल है। अपने अनोखे डिजाइन के अलावा रॉबिन स्मार्टफोन में यूजर को 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के अलावा 100 जीबी तक की क्लाउड स्टोरेज भी मिलती है। इस स्मार्टफोम में 5.2 इंच के फुल-एचडी (1080×1920 पिक्स्ल) डिस्प्ले लगा है। यह मिंट और मिडनाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। स्मार्टफोन में क्वालकॉम के हेक्सा-कोर स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर और 3 जीबी के रैम का इस्तेमाल किया गया है। 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज वाला यह स्मार्टफोन माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट नहीं करेगा। डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

तस्वीरों में देखिए Le 2 स्मार्टफोन

LeEco Le 2

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

स्मार्टफोन में लगा है 13 मेगापिक्सल कैमरा

नेक्स्टबिट रॉबिन में 2680 एमएएच की बैटरी है। स्मार्टफोन 13 मेगापिक्सल के रियर और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे से लैस है। इसमें यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है। इस सिंगल सिम स्मार्टफोन में एलटीई, 3जी, वाई-फाई और अन्य कनेक्टिविटी फीचर मौजूद हैं। स्मार्टफोन एंड्रॉयड मार्शमैलो 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। कंपनी ने बताया है कि रॉबिन हैंडसेट का इस्तेमाल किसी भी टेलीकॉम नेटवर्क पर किया जा सकता है। इसके अलावा डिवाइस का बूटलोडर भी अनलॉक है, यानी यूजर अपनी चाहत से कस्टमाइज्ड रैम भी इसपर अपलोड कर सकते हैं।

Latest Business News