A
Hindi News पैसा गैजेट iPhone 8 में होंगी स्पेशल वायरलेस चार्जिंग समेत बड़ी खूबियां, रिपोर्ट के जरिए हुआ खुलासा

iPhone 8 में होंगी स्पेशल वायरलेस चार्जिंग समेत बड़ी खूबियां, रिपोर्ट के जरिए हुआ खुलासा

Apple के आने वाले iPhone 8 को लेकर अफवाहों का बाजार काफी गरम है। माना जा रहा है कि इस iPhone 8 में अडवांस्ड वायरलेस चार्जिंग टेक्नॉलजी होगी।

iPhone 8 में होंगी स्पेशल वायरलेस चार्जिंग समेत बड़ी खूबियां, रिपोर्ट के जरिए हुआ खुलासा- India TV Paisa iPhone 8 में होंगी स्पेशल वायरलेस चार्जिंग समेत बड़ी खूबियां, रिपोर्ट के जरिए हुआ खुलासा

नई दिल्ली। Apple के आने वाले iPhone 8 को लेकर अफवाहों का बाजार काफी गरम है। माना जा रहा है कि इस  iPhone 8 में अडवांस्ड वायरलेस चार्जिंग टेक्नॉलजी होगी। एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह एक ऐसी टेक्नॉलजी है जिसमें स्मार्टफोन को किसी पैड पर रखने की जरूरत नहीं होगी।

हो सकते हैं ये स्पेशल फीचर्स

  • आईफोन 8 में एक खास तरह का फीचर होगा चेहरा पहचानने वाला।
  • सूत्रों का दावा है कि इस फोन का डिस्प्ले 5.8 इंच का होगा और इसमें ओएलईडी स्क्रीन होगी।
  • इसके अलावा इसमें टच आईडी के साथ कांच के नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर भी लगा होगा।
  • चेहरा पहचानने वाले फीचर के लिए फोन में लेजर सेंसर और सामने के कैमरा के साथ इनफ्रारेड सेंसर लगे होंगे।
  • कंपनी के विश्लेषक टिमोथी एर्कूरी की मानें तो आईफोन 8 में ऑगमेंट रिएलिटी का फीचर भी जोड़े जाने की संभावना है।

तस्‍वीरों में देखिए iPhone के 10 साल का सफर और इसमें तकनीक के नजरिए से आया बदलाव

History of iPhone

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

वायरलेस चार्जिंग का होगा स्पेशल फीचर

  • ऐपल की वायरलेस चार्जिंग अभी की वायरलेस चार्जिंग से अलग होगी।
  • अभी फोन को चार्जिंग प्लेट्स के ऊपर रखकर छोड़ देना होता है।
  • भले ही केबल प्लग नहीं करना पड़ता, मगर फोन को चार्जिंग के वक्त स्थिर रखकर छोड़ देना होगा।
  • अगर अटकलें सही हैं तो ऐपल के अगले आईफोन को चार्ज करते वक्त इस्तेमाल भी किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें : 25 जनवरी को अंतर मंत्रालयी समूह से मिलेगा एप्‍पल का दल, भारत में मैन्‍यूफैक्‍चरिंग यूनिट लगाने पर होगा विचार

रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

  • चीन के एक मीडिया हाउस ने एक लेख में लिखा है कि ताइवान की सेमी कंडर्टर कंपनी Lite-on ने ऐपल को GPP ब्रिज रेक्टिफायर्स देने के लिए करार किया है, जिन्हें iPhone 8 में वायरलेस चार्जिंग के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।
  • रिपोर्ट के मुताबिक इसके लिए कंपनी ने आधे ऑर्डर रिसीव कर लिए हैं।
  • चर्चा है कि Energous नाम की कंपनी भी वायरलेट चार्जिंग के लिए ऐपल के साथ काम कर रही है।
  • इस कंपनी ने पिछले साल अपनी WattUp वायरेलेस चार्जिंग टेक्नॉलजी का डेमो दिया था, जिसमें लंबी दूरी से भी चार्जिंग की जा सकती है।

कब हो सकता है लॉन्च

  • कोवेन एंड कंपनी की ओर लीक ताजा जानकारी के मुताबिक इस साल फोन की दसवीं वर्षगांठ पर कंपनी नया हैंडसेट लांच कर सकती है।

Latest Business News