A
Hindi News पैसा गैजेट 40,000 OnePlus ग्राहकों का क्रेडिट कार्ड डाटा हुआ चोरी, कंपनी ने की पुष्टि

40,000 OnePlus ग्राहकों का क्रेडिट कार्ड डाटा हुआ चोरी, कंपनी ने की पुष्टि

चायनीज स्मार्टफोन कंपनी OnePlus के प्रोडक्ट खरीदने वाले ग्राहकों के क्रेडिट कार्ड की जानकारी चोरी होने का मामला सामने आया है

OnePlus- India TV Paisa Nearly 40000 OnePlus customers hit by credit card data breach

नई दिल्ली। चायनीज स्मार्टफोन कंपनी OnePlus के प्रोडक्ट खरीदने वाले ग्राहकों के क्रेडिट कार्ड की जानकारी चोरी होने का मामला सामने आया है। खुद OnePlus ने जानकारी के प्रभावित होने की पुष्टि की है। कंपनी ने कहा है कि साइबर हमले की वजह से उसकी वेबसाइट oneplus.net पर से करीब 40 हजार ग्राहकों के क्रेडिट कार्ड की जानकारी प्रभावित हुई है। कंपनी ने कहा है कि उसमें उन सबी ग्राहकों को ईमेल भेज दिया है जिनके क्रेडिट कार्ड की जानकारी चोरी होने की आशंका है।

OnePlus ने अपने यूजर्स को सलाह दी है कि अपने कार्ड की स्टेटमेंट को चेक करें और अगर किसी तरह की संदेहस्पद ट्रांजेक्शन पायी जाती है तो उसकी जानकारी दें। कंपनी ने यह भी कहा है कि ग्राहक OnePlus की सपोर्ट टीम से भी मदद ले सकते हैं। कंपनी ने यह भी कहा है कि वह अपने प्लेटफॉर्म को ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए भी काम कर रहे हैं। 

Latest Business News