नई दिल्ली। आखिरकार भारत में मोटोरोला के मोटो जेड2 प्ले स्मार्टफोन का इंतजार खत्म हो गया। कंपनी ने फोन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस फोन की कीमत 27,999 रुपए रखी गई है। कंपनी ने इस फोन की प्री बुकिंग भी आज से शुरू कर दी हैं, जिसमें आप 2000 रुपए में यह शानदार फोन बुक कर सकते हैं। प्री बुकिंग 14 जून तक चलेगी। इसकी बिक्री ऑनलाइन रिटेल साइट फ्लिपकार्ट और देश भर में मौजूद रिटेल स्टोर्स पर 15 जून से शुरू होगी।
सिर्फ 2000 में होगी प्रीबुकिंग
ये हैं इस फोन के स्पेसिफिकेशंस
कंपनी ने भारत में इस फोन को 3 जीबी रैम और 32 जीबी मैमोरी और 4 जीबी की रैम और 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी वाले विकल्प के साथ पेश किया है। जबकि अमेरिका में पिछले हफ्त लॉन्च हुआ फोन 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला था। फोन में 5.5 इंच का फुल-एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन मौज़ूद है। इसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है। फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Latest Business News