डुअल रियर कैमरे के साथ भारत में लॉन्च हुआ Moto X4 स्मार्टफोन, सोमवार रात 11.59 बजे से शुरू होगी बिक्री
Moto X4 के दो वैरिएंट्स हैं। 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 20,999 रुपए है और 4GB रैम व 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 22,999 रुपए है।
नई दिल्ली। मोटोरोला ने सोमवार को भारत में अपना नया स्मार्टफोन Moto X4 लॉन्च कर दिया है। Moto X4 के दो वैरिएंट्स हैं। 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 20,999 रुपए है और 4GB रैम व 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 22,999 रुपए है। ये स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव रूप से ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफलाइन स्टोर Moto Hub पर आज रात 11.59 PM से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
Moto X4 पर मिलेंगे ढेरों ऑफर्स
फ्लिपकार्ट पर Moto X4 के साथ कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं। इस स्मार्टफोन की खरीदारी पर एक्सचेंज ऑफर के तहत 2500 रुपए तक की छूट ली जा सकती है। वहीं मोटोरोला के चुनिंदा स्मार्टफोन्स पर एक्सचेंज ऑफर के तहत 3000 रुपए तक की अतिरिक्त छूट दी जाएगी। अगर Moto X4 की खरीदारी HDFC बैंक के डेबिट/क्रेडिट कार्ड से की जाती है तो ग्राहक को 10 प्रतिशत का तत्काल डिस्काउंट मिलेगा। वहीं ऑपरेटर ऑफर के तहत शर्तों के साथ Moto X4 के खरीदारों को एयरटेल की तरफ से 340GB डाटा मिलेगा।
Moto X4 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Moto X4 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो ये मेटल यूनिबॉडी डिजाइन वाला है और इसमें 5.2-इंच का फुल HD LTPS IPS डिसप्ले है। इस स्मार्टफोन का स्क्रीन रेजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल्स है। इसके डिसप्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की सुरक्षा दी गई है। ये स्मार्टफोन 2.2GHz ऑक्टा-कोर क्वालकोम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर व एड्रिनो 508 GPU से लैस है। इस डिवाइस में 3GB/4GB रैम और 32GB/64GB इंटरन स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।
Moto X4 का कैमरा और कनेक्टिविटी
Moto X4 के रियर साइड में एक 12MP का सेंसर है जो अपर्चर f/2.0 और डुअल पिक्सल ऑटोफोकस खूबी के साथ है। वहीं इसका दूसरा सेंसर 8MP का है जो अपर्चर f/2.2 के साथ अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के तौर पर काम करता है। इसके कैमरा में बोकेह एफेक्ट, अल्ट्रा-वाइड एंगल शॉट, बैकग्राउंट रिप्लेसमेंट, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग, डुअल-टोन LED फ्लैश, HDR, पैनोरामा, जिओ-टैगिंग, फेस डिटेक्शन, मैक्रो-मोड, बर्स्ट मोड और स्लो-मोशन आदि की खूबी दी गई है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो अपर्चर f/2.0 और LED फ्लैश के साथ है।
मोटो X4 में 3000mAh की बैटरी 15W टर्बो चार्जिंग खूबी के साथ है और ये एंड्रॉयड 7.1.2 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को IP68 सर्टिफिकेट प्राप्त है जिसका मतलब है कि ये वॉटर व डस्ट रेजिस्टंट है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम, फिंगरप्रिंट स्कैनर, 4G LTE, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई, GPS, GLONASS और USB टाइप-C पोर्ट आदि हैं।
यह भी पढ़ें : सैमसंग गैलेक्सी S7 सस्ते में खरीदने का है मौका, 48900 रुपए का यह स्मार्टफोन मिल रहा है सिर्फ 33,490 रुपए में
यह भी पढ़ें : मात्र 899 रुपए में मिल रहा है एम-टेक का डुअल कैमरे वाला फोन, 20000 से ज्यादा रिटेल स्टोर पर है उपलब्ध