Motorola ने लॉन्च किए Moto G5 और G5 प्लस स्मार्टफोन, अगले महीने भारतीय बाजार में एंट्री
Motorola ने बार्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में अपने दो नए स्मार्टफोन पेश कर दिए हैं। कंपनी के ये दो फोन हैं Moto G5 और G5 प्लस।
नई दिल्ली। लेनोवो की कंपनी Motorola ने बार्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में अपने दो नए स्मार्टफोन पेश कर दिए हैं। कंपनी के ये दो फोन हैं Moto G5 और G5 प्लस। मोटोरोला के दोनों फोन के डिजाइन काफी बेहतर हैं। कीमत की बात करें तो जी5 199 यूरो यानि कि 14000 रुपए में और जी5 प्लस 279 यूरो यानि कि 15300 रुपए में लॉन्च किया गया है।
ये फोन अगले महीने तक भारत में भी लॉन्च हो सकते हैं। माना जा रहा है कि कंपनी अन्य विकासशील देशों के बाजार में भी इस फोन को उतार सकती है। मोटोरोला के मुताबिक भारत में बाजार हिस्सेदारी के हिसाब से मोटो देश का दूसरा सबसे बड़ा ब्रांड है। यहां कुल बिक्री में कंपनी की हिस्सेदारी 10 प्रतिशत की है।
यह भी पढ़ें : भारत में 32 और 64 जीबी वैरिएंट के साथ लॉन्च हुआ Moto M, कीमत 15,999 से शुरू
तस्वीरों में देखिए 9,000 रुपए से कम कीमत और दमदार बैटरी वाले 4जी स्मार्टफोन्स
Smartphones With 3000 battery under Rs 9000
ये हैं इन फोन की खासियतें
मोटोरोला द्वारा पेश किए गए ये दोनों स्मार्टफोन Moto G5 और G5 प्लस इंटीग्रेटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आते हैं। यानि कि फोन की स्क्रीन के नीचे होमबटन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में गूगल असिस्टेंट का फीचर भी दिया गया है, जो कि अभी तक एक्सक्लूसिव रूप से सिर्फ गूगल पिक्सल स्मार्टफोन में ही मिलता था।
यह भी पढ़ें : भारत में शुरू हुई दुनिया के सबसे पतले फोन मोटो Z और मोटो Z Play की बिक्री
मोटो G5 में हैं दमदार स्पेसिफिकेशंस
यह फोन स्पेसिफिकेशंस के मामले में भी काफी दमदार है। यह एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन 7.0 नॉगेट पर रन करता है। स्क्रीन की बात करें तो इसमें मोटो जी5 में 5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है। फोन 2 जीबी और 3 जीबी रैम व 16 या 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के दो विकल्प मिलेंगे। स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। मोटो जी5 में 2800 एमएएच की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
G5 प्लस में बड़ी स्क्रीन
मोटो जी5 और जी5 प्लस में मुख्य अंतर स्क्रीन साइज और बैटरी का है। इसमें 5.2 इंच फुल एचडी स्क्रीन दी गई है। इसमें ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। इसमें भी 2 जीबी और 3 जीबी रैम का विकल्प है। इंटरनल स्टोरेज के लिए 32 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलेगा। मोटो जी5 प्लस में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। फोन में फास्ट चार्जिंग के साथ 3000 एमएएच की नॉन रिमूवेबल बैटरी मिलेगी।