A
Hindi News पैसा गैजेट दशहरा का उपहार, 9499 रुपये में लॉन्‍च हुआ 48MP ट्रिपल कैमरा, पंच-होल डिस्‍प्‍ले और 5000mAh बैटरी वाला moto e40

दशहरा का उपहार, 9499 रुपये में लॉन्‍च हुआ 48MP ट्रिपल कैमरा, पंच-होल डिस्‍प्‍ले और 5000mAh बैटरी वाला moto e40

कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर इसमें डुअल सिम सपोर्ट, वाईफाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, यूएसबी-सी पोर्ट और 3.5एमएम ऑडियो जैक दिया गया है।

Motorola Launches moto e40 with 48MP Triple Camera System at Just Rs 9499- India TV Paisa Image Source : MOTOROLA INDIA Motorola Launches moto e40 with 48MP Triple Camera System at Just Rs 9499

नई दिल्‍ली। मोटोरोला ने आज अपने नए ई सीरीज डिवइस मोटो ई40 (moto e40) को लॉन्‍च करने की घोषणा की है। अफोर्डेबल सेगमेंट में उपभोक्‍ताओं को अधिकतम मूल्‍य प्रदान करने के लिए मोटो ई40 90हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और बड़ी 6.5 इंच आईपीएस एलसीडी में एक पंच होल डिजाइन के साथ आता है। इसका 48 मेगापिक्‍सल ट्रिपल कैमरा सिस्‍टम किसी भी रोशनी में शानदार तस्‍वीर लेता है। इसकी 5000एमएएच बैटरी सिंगल चार्ज और एक कस्‍टम बिल्‍ट पर 40 घंटे का पावर बैकअप प्रदान करने में सक्षम है। यह 10वॉट चार्जर को सपोर्ट करती है।  

मोटो ई40 में डुअल सिम स्‍लॉट है। इसमें एक माइक्रो एसडी कार्ड स्‍लॉट भी है जो मेमोरी को 1टीबी तक बढ़ाता है। यह डिवाइस कार्बन ग्रे और पिंक क्‍ले में टेक्‍सचर्ड मेटालिक फ‍िनिश के साथ आता है। मोटो ई40 की सेल 17 अक्‍टूबर को फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी और इसकी कीमत 9,499 रुपये होगी।

मोटो ई40 में ट्रिपल कैमरा सिस्‍टम है, जिसमें एक 48 मेगापिक्‍सल प्राइमरी कैरा, एक 2 मेगापिक्‍सल मैक्रो लेंस और एक 2 मेगापिक्‍सल डेप्‍थ कैमरा है। फोन में 8 मेगापिक्‍सल का सेल्‍फी कैमरा है। स्‍मार्टफोन के राइट साइड में एक डेडीकेटेड गूगल असिस्‍टैंट की भी दी गई है।

कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर इसमें डुअल सिम सपोर्ट, वाईफाई 802.11 बी/जी/एन, ब्‍लूटूथ 5.0, जीपीएस, यूएसबी-सी पोर्ट और 3.5एमएम ऑडियो जैक दिया गया है।   यह टी700 चिपसेट द्वारा संचालित है और इसमें 4जीबी रैम और 64जीबी स्‍टोरेज है। इसका फ‍िंगरप्रिंट स्‍कैनर मोटो लोगो में छुपा है। इसमें एक हेडफोन जैक है और यह एंड्रॉयड 11 पर रन करता है।  

यह भी पढ़ें: राज्‍य सरकारों की खुली पोल, उपभोक्‍ताओं के लिए कटौती कर ऊंचे दाम पर बेच रहे हैं बिजली

यह भी पढ़ें: भारत के अदाणी ग्रुप ने लिया पाकिस्‍तान, ईरान और अफगानिस्‍तान पर बड़ा फैसला

यह भी पढ़ें: OMG। LPG रसोई गैस सिलेंडर हुआ 2657 रुपये का, मचा हाहाकार

यह भी पढ़ें: MG Motor ने किया SUV Astor की कीमत का खुलासा, जानिए कब से शुरू होगी बुकिंग

यह भी पढ़ें: देश में बिजली संकट गहराने की वजह आई सामने, इस तकनीक से दूर हो सकती है किल्‍लत

Latest Business News