नई दिल्ली। लेनोवो के स्वामित्व वाली मोटोरोला ने अपने मोटो जी-फैमिली को तरोताजा बनाने के लिए धनतेरस के अवसर पर भारतीय बाजार में अपना जी8 प्लस स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस फोन की कीमत भारत में 13,999 रुपए रखी गई है।
कंपनी के मुताबिक, यह नया हैंडसेट क्वाड-पिक्सल कैमरा सिस्टम के साथ आता है और किसी भी तरह की लाइट में साफ फोटो और वीडियो के लिए चार गुना लो-लाइट सेंसिटिविटी प्रदान करता है।
Image Source : Motorola G8 Plus with triMotorola G8 Plus with triple camera now in India
मोटोरोला जी8 प्लस में ऑटोफोकस के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, एक 16 मेगापिक्सल और एक 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। फ्रंट पैनल पर सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 25 मेगापिक्सल का कैमरा है जिसका अपर्चर एफ/2.2 है।
मोटोरोला ने कहा कि वीडियो के लिए डिजाइन किए गए कैमरा के जरिये यूजर क्वाड-पिक्सल टेक्नोलॉजी के साथ चमकदार वीडियो बनाए जा सकते हैं। बेहतर वीडियो स्टैबिलाइजेशन के साथ अधिक ऊबड़-खाबड़ परिस्थितियों में भी गतिशीलता को स्थिर रखना सुनिश्चित किया गया है।
यह फोन 6.3 इंच मैक्स विजन फुल एचडी प्लस डिस्प्ले और डॉल्बी द्वारा डिजाइन स्टीरियो स्पीकर्स के साथ सुसज्जित है। कंपनी का दावा है कि इस फोन में लगाई गई 4,000एमएएच की बैटरी सिंगल चार्ज पर 40 घंटे का जीवन प्रदान करती है। टर्बो पावर 2 अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग के साथ यूजर केवल 15 मिनट की चार्जिंग पर इसे 8 घंटे तक आराम से चला सकते हैं।
Latest Business News