A
Hindi News पैसा गैजेट 5G स्‍मार्टफोन Moto G9 11,999 रुपये में हुआ लॉन्‍च, जल्‍द भारत आएंगे LG के K42, K52 फोन

5G स्‍मार्टफोन Moto G9 11,999 रुपये में हुआ लॉन्‍च, जल्‍द भारत आएंगे LG के K42, K52 फोन

मोटो जी9 में 6.8 इंच का एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले है और इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20.5:9 है।

moto G9 5G India's Most Affordable and Truly Future Ready 5G Smartphone - India TV Paisa Image Source : MOTOINDIA moto G9 5G India's Most Affordable and Truly Future Ready 5G Smartphone

नई दिल्ली। मोटोरोला ने मंगलवारो अपने ताजातरीन स्मार्टफोन मोटो जी9 पावर को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन में 6000 एमएएच की बैटरी है और इसकी कीमत 11,999 रुपये रखी गई है। यह स्मार्टफोन दो रंगों-विविड इलेक्ट्रिक वॉयलेट और सोफिस्टिकेटेड मेटेलिक सेज में उपलब्ध है।

मोटो जी9 में 6.8 इंच का एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले है और इसका आस्पेक्ट रेश्‍यो 20.5:9 है। ओक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 एसओसी चिप पर चलने वाले इस फोन में 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज का प्रावधान है। इसमें 64एमपी प्राइमरी सेंसर है और साथ ही इसमें दो 2एमपी के सेकेंड्री व डेप्थ सेंसर दिए गए हैं। इसका सेल्फी कैमरा 16एमपी का है।

वीवो वाई51 स्मार्टफोन भारत में 17,990 रुपये में लॉन्‍च

स्मार्टफोन बनानी वाली प्रमुख कंपनी वीवो ने अपने यूथफुल वाई सीरीज पोर्टफोलियो के तहत अपना नया स्मार्टफोन वाई51 भारत में लॉन्च किया। इस फोन की कीमत 17990 रुपये है। नया वाई51 फोन टाइटेनियम सफायर और क्रिस्टल सिम्फोनी रंगों में उपलब्ध है। वीवो वाई51 में 6.58 इंच हॉलो फुलव्यू डिस्प्ले है। यह एफएचडी प्लस रिज्योल्यूशन से लैस है। इस फोन में क्वालकॉम 665 स्नैपड्रैगन प्रोससर लगा है और यह 8जीबी रैम और 128जीबी रोम के साथ आता है।

जल्द ही भारत में लॉन्च होंगे एलजी K42, K52 स्मार्टफोन

दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी एलजी जल्द ही भारत में दो नए बजट स्मार्टफोन के42 और के52 लॉन्च कर सकती है। गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों स्मार्टफोन्स ने भारत में बीआईएस सर्किफिकेशन हासिल कर लिया है।

एलजी के42 मध्य अमेरिका और कैरेबियाई देशों में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है जबकि एलजी के52 यूरोप में कदम रख चुका है। के42 में सेल्फी कैमरे के लिए सेंट्रल होल-पंच कट के साथ 6.6-इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है। यह मेडियाटेक हेलियो पी22 एसओसी चिप द्वारा संचालित है, जो 3जीबी रैम और 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ है।

डिवाइस में एक क्वाड रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 13एमपी प्राइमरी सेंसर, 5एमपी सुपर-वाइड स्नैपर, 2एमपी डेप्थ सेंसर और 2एमपी मैक्रो शूटर शामिल हैं। सामने की तरफ, स्मार्टफोन 8एमपी सेल्फी कैमरा के साथ आता है।यह 4,000एमएएच की बैटरी द्वारा समर्थित है और स्थायित्व के लिए एमआईएल-एसटीडी-810जी प्रमाणन के साथ आता है।

के52 में 20 इंच: 9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 6.6-इंच की एचडी प्लस फुलविजन डिस्प्ले मौजूद है। यह ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एम एमटी6765 हेलियो पी35 एसओसी द्वारा संचालित है, जिसे 4जीबी रैम के साथ रखा गया है। स्मार्टफोन में एक क्वाड रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 48एमपी प्राइमरी सेंसर, 5एमपी अल्ट्रा वाइड-एंगल शूटर, 2एमपी डेप्थ सेंसर और मैक्रो लेंस के साथ 2एमपी सेंसर है।

फोन में फ्रंट में 13एमपी कैमरा सेंसर है।फोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ भी आता है और इसमें 4,000 एमएएच की बैटरी लगी है।वाई51 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। इसका प्राइमरी सेंसर 48एमपी का है जबकि बाकी के दो सेंसर 8एमपी और 2एमपी के हैं। फ्रंट में इसमें 16एमपी का सेंसर है। यह डिवाइस 18 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

Latest Business News