नई दिल्ली। चीनी कंपनी लेनोवो के ब्रांड मोटोरोला मोबिलिटी ने भारतीय बाजार में शुक्रवार को नया किफायती Moto C स्मार्टफोन उतारा है, जिसकी कीमत 5,999 रुपए रखी गई है। यह फोन 4G VoLTE तकनीक को सपोर्ट करता है, जिससे ग्राहकों इसका इस्तेमाल 4जी नेटवर्क पर कर सकेंगे।
लेनोवो मोबाइल बिजनेस ग्रुप के कंट्री हेड और मोटोरोला मोबिलिटी इंडिया के प्रबंध निदेशक सुधीन माथुर ने बताया कि मोटोरोला में, हम उपभोक्ताओं के लिए सबसे अच्छा स्मार्टफोन अनुभव प्रदान करने के लिए डिवाइस नवाचार, उपयोगकर्ता-केंद्रित डिजाइन और स्मार्ट कनेक्टिविटी के माध्यम से गतिशीलता पर ध्यान देते हैं। मोटो सी में 16 जीबी इंटरनल मेमोरी है, जिसे एसडी कार्ड के जरिये 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 2,350 एमएएच की रिमूवेबल बैट्री लगी है। इसमें 5 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा तथा 2 मेगापिक्सल का अगला कैमरा है।
Latest Business News