माइक्रोसॉफ्ट के तीन लूमिया स्मार्टफोन हुए सस्ते, कंपनी ने किया कीमतों में कटौती का एलान
माइक्रोसॉफ्ट ने अपने लूमिया 950, लूमिया 950 एक्सएल और लूमिया 650 स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती का एलान कर दिया है। यह कटौती अमेरिका और कनाडा में की गई हैं।
नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट ने अपने लूमिया सीरीज के तीन स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती का एलान किया है। अमेरिका में माइक्रोसॉफ्ट ने लूमिया 950, लूमिया 950 एक्सएल और लूमिया 650 की कीमते घटाई गईं हैं। कंपनी ने लूमिया 650 को फरवरी में लॉन्च किया था। लॉन्च के सिर्फ छह महीने के दौरान कीमतों में कटौती की है। कीमतों में कमी के बाद इस स्मार्टफोन का दाम 149 डॉलर (10,000 रुपए) हो गया है। अमेरिका के साथ कनाडा में भी कीमत घटाई गई हैं। कंपनी ने लूमिया 650 की एक्सेसरीज की कीमतों को भी कम किया है। ऊम्मीद की जा रही है कि जल्द ही भारत में भी इस हैंडसेट की कीमत घटाई जाएगी। यह चुनिंदा ई-कॉमर्स साइट्स पर 13,500 रुपए में उपलब्ध है।
यह भी पढें- Micromax ने वॉलनट वुड फिनिश के साथ लॉन्च किया Canvas 5 lite स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन
माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 650 स्मार्टपोन के फीचर्स
माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 650 विंडोज-10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। इसमें 5 इंच का ओलेड एचडी (720×1280 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले है। प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास है। 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 212 प्रोसेसर से लैस इस स्मार्टफोन में 1 जीबी का रैम दिया गया है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जो माइक्रोएसडी कार्ड (200 जीबी तक) के जरिए बढ़ाई जा सकती है।
यह भी पढें- LeEco और Coolpad ने मिलकर लॉन्च किया अपना पहला स्मार्टफोन, शुरुआती कीमत 11,100 रुपए
तस्वीरों में देखिए सबसे सस्ते स्मार्टफोन
CHEAPEST SMARTPHONES
पावर देने के लिए इमसें 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके स्टैंडबाय पर दिन जबकि 4जी पर 16 घंटे तक का टॉकटाइम देने की बात कही गई है। इस स्मार्टफोन में आप नैनो सिम का इस्तेमाल कर पाएंगे। स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल के रियर ऑटोफोकस कैमरे के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स विंडोज-10 मोबाइल पर चलेगा।
माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 950 और लूमिया 950 एक्सएल स्मार्टफोन
माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 950 और लूमिया 950 एक्सएल स्मार्टफोन पिछले वर्ष अक्टूबर महीने में लॉन्च किए गए थे। माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 950 को 549 डॉलर (करीब 36,700 रुपये) में लॉन्च किया गया था। कटौती के बाद अब इसकी कीमत 399 डॉलर (करीब 26,700 रुपये) हो गई है। माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 950 एक्सएल को 649 डॉलर (करीब 43,400 रुपये) में लॉन्च किया गया था और अब यह 499 डॉलर में उपलब्ध है। ये स्मार्टफोन भारत में एक महीने बाद लॉन्च किए गए थे। केपनी ने इनकी कीमत 43,699 और 49,399 रुपये रखी थी। माना जा रहा है कि भारत में जल्द ही कीमतें आधिकारिक तौर पर घटाईं जाएंगी। कुछ ई-कॉमर्स साइट्स पर ये क्रमशः 30,000 और 34,999 रुपये में उपलब्ध हैं।