A
Hindi News पैसा गैजेट माइक्रोसॉफ्ट ने लॉन्च किया डुअल सिम वाला नोकिया 216 स्मार्टफोन

माइक्रोसॉफ्ट ने लॉन्च किया डुअल सिम वाला नोकिया 216 स्मार्टफोन

माइक्रोसॉफ्ट ने आज दोहरे सिम वाले नोकिया 216 को पेश करने की घोषणा की जिसकी कीमत 2,495 रुपए होगी। इसमें एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरा हैं।

बेंगलुरू। माइक्रोसॉफ्ट ने आज दोहरे सिम वाले नोकिया 216 को पेश करने की घोषणा की जिसकी कीमत 2,495 रुपए होगी। कंपनी ने एक बयान में बताया कि इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरा हैं। इसमें इंटरनेट का प्रयोग किया जा सकता है। इसमें एफएम रेडियो, एमपी3 और वीडियो प्लेयर है। इसमें ब्लूटूथ हैडसेट का प्रयोग भी किया जा सकता है।

कंपनी ने कहा कि इस फोन में 2,000 नंबर सुरक्षित रखे जा सकते हैं, साथ ही यह 32 जीबी तक के मेमोरी कार्ड का इस्तेमाल करने लायक है। कंपनी ने यह फोन काले, ग्रे और नीले रंग में बाजार में उतारा है। भारतीय बाजार में यह 24 अक्टूबर से उपलब्ध हो जाएगा। नोकिया के इस फोन में दो कैमरे और एलईडी फ्लैश मौजूद है। इस फीचर फोन में यूजर इंटरनेट भी ब्राउज कर पाएंगे।

तस्वीरों में देखिए 20,000 रुपए से सस्‍ते स्‍मार्टफोन

Smartphone under 20000

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

नोकिया 216 के फीचर्स

  • फीचर्स की बात करें तो इसमें 2.4 इंच का क्यूवीजीए (240×320 पिक्सल) डिस्प्ले है।
  • यूजर के एंटरटेनमेंट के लिए नोकिया 216 डुअल सिम एफएम रेडियो, एमपी3 और वीडियो प्लेयर के साथ आएगा।
  • इस डिवाइस में 2000 कॉन्टेक्ट स्टोर करना संभव है। इस फोन में 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड भी इस्तेमाल कर पाएंगे।
  • इस हैंडसेट में दो वीजीए कैमरे दिए गए हैं। दोनों के साथ एलईडी फ्लैश भी मौजूद हैं।
  • इसमें 1020 एमएएच की बैटरी है। 18 घंटे तक का टॉक टाइम और 19 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम देने का दावा किया गया है।
  • कनेक्टिविटी फीचर में माइक्रो-यूएसबी, 3.5 एमएम एवी कनेक्टर और ब्लूटूथ 3.0 शामिल हैं। नोकिया 216 डुअल सिम हैंडसेट ब्लैक, ग्रे और ब्लू कलर वेरिएंट में मिलेगा।

Latest Business News