A
Hindi News पैसा गैजेट Reliance Jio के बाद 4G VoLTE फीचर फोन लाने की तैयारी में है Micromax, 2500 रुपए से कम होगी कीमत

Reliance Jio के बाद 4G VoLTE फीचर फोन लाने की तैयारी में है Micromax, 2500 रुपए से कम होगी कीमत

Reliance Jio द्वारा 999 और 1,500 रुपए के फीचर फोन लाने की खबरों के बाद अब भारतीय कंपनी Micromax भी 4G VoLTE फीचर फोन लाने की तैयारी कर रही है।

Reliance Jio के बाद 4G VoLTE फीचर फोन लाने की तैयारी में है Micromax, 2500 रुपए से कम होगी कीमत- India TV Paisa Reliance Jio के बाद 4G VoLTE फीचर फोन लाने की तैयारी में है Micromax, 2500 रुपए से कम होगी कीमत

नई दिल्‍ली। Reliance Jio द्वारा 999 और 1,500 रुपए के फीचर फोन लाने की खबरों के बाद अब भारतीय कंपनी Micromax भी 4G VoLTE फीचर फोन लाने की तैयारी कर रही है। इकॉनमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की दूसरे नंबर की हैंडसेट निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स दो नए फोन ला सकती है।

अभी VoLTE का फीचर सिर्फ स्मार्टफोन्‍स में हैं। ऐसे में Micromax रिलायंस जियो द्वारा मिल रही लाइफटाइम फ्री कॉलिंग से बढ़ी 4G VoLTE फोन की मांग को भुनाना चाहती है।

यह भी पढ़ें :Xiaomi का रेडमी नोट-4 है भारत में सबसे तेजी से बिकने वाला स्मार्टफोन, हर 4 सेकंड में बिका 1 मोबाइल

2,500 रुपए से कम होगी कीमत

  • Micromax के पहले 4G फीचर फोन की कीमत 2500 रुपए की अंदर रहेगी।
  • 4G VoLTE से लैस सस्‍ता स्मार्टफोन भी कंपनी लॉन्च करेगी जिसकी कीमत करीब 3300 रुपए होगी।
  • इस सस्‍ते स्मार्टफोन में डिजिटल पेमेंट फीचर पहले से ही होगा।
  • मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इन दोनों फोन को अगले महीने लॉन्च करेगी और इनके नाम भारत-वन, भारत-टू होंगे।

यह भी पढ़ें :Revolutionary Step : गूगल और रिलायंस जियो मिलकर बनाएंगे सबसे सस्‍ते 4G स्मार्टफोन

  • यह फीचर फोन आ जाने के बाद Micromax की सीधी टक्कर रिलायंस डिजिटल के साथ होगी, जो 999 से 1500 रुपए की कीमत के बीच वाला फीचर फोन लाने की योजना बना रही है।
  • Micromax के फीचर फोन में टच-एंड-टाइप की सुविधा होगी।
  • हालांकि यह एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम नहीं करेगा।

Latest Business News