A
Hindi News पैसा गैजेट माइक्रोमैक्‍स ने लॉन्‍च किया सेल्‍फी सीरीज का नया स्‍मार्टफोन सेल्‍फी 3, कीमत 11,999 रुपए

माइक्रोमैक्‍स ने लॉन्‍च किया सेल्‍फी सीरीज का नया स्‍मार्टफोन सेल्‍फी 3, कीमत 11,999 रुपए

माइक्रोमैक्‍स सेल्‍फी सीरीज का नया स्‍मार्टफोन बाजार में उतार दिया है। यह फोन सेल्‍फी 3 नाम से बाजार में आया है। इसकी कीमत 11,999 रुपए रखी गई है।

माइक्रोमैक्‍स ने लॉन्‍च किया सेल्‍फी सीरीज का नया स्‍मार्टफोन सेल्‍फी 3, कीमत 11,999 रुपए- India TV Paisa माइक्रोमैक्‍स ने लॉन्‍च किया सेल्‍फी सीरीज का नया स्‍मार्टफोन सेल्‍फी 3, कीमत 11,999 रुपए

नई दिल्‍ली। भारतीय स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्‍स सेल्‍फी सीरीज का नया स्‍मार्टफोन बाजार में उतार दिया है। यह फोन सेल्‍फी 3 नाम से बाजार में आया है। इसकी कीमत 11,999 रुपए रखी गई है। जैसे कि नाम से ही पता चलता है इसकी सबसे बड़ी खासियत इसका सेल्‍फी कैमरा है। फोन में 16 मेगापिक्‍सल का शानदार फ्रंट कैमरा दिया गया है। जिसमें आपकी सेल्‍फी को बेहतरीन बनाने के लिए कई फीचर्स दिए गए है।

माइक्रोमैक्‍स सेल्‍फी 3 फोन के स्‍पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 5 इंच का फुल एचडी आईपीएस डिस्‍प्‍ले है। इसका स्‍क्रीन रिजोल्‍यूशन 1080×1920 पिक्सल है। सुरक्षा के लिए इसमें 2.5डी कर्व्ड स्क्रीन दी गई है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर मिलेगा। यह फोन 3 जीबी रैम से लैस है। वहीं इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी की है। यूजर को फोन की मैमारी बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट भी दिया गया है।

अब आते हैं इसकी सबसे बड़ी खासियत यानि इसके कैमरे की। शुरुआत करते है रियर कैमरे से। फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। जो कि फ्लैश से लैस है। कैमरे में पोर्ट्रेट मोड, एचडीआर मोड और नाइट मोड मिलेंगे। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह कैमरा सेल्फी फ्लैश से लैस है। फोन के रियर में एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। माइक्रोमैक्‍स का फोन एंड्रॉयड के लेटेस्‍ट वर्जन 7.0 नॉगेट को सपोर्ट करता है।

Latest Business News