A
Hindi News पैसा गैजेट For YU: माइक्रोमैक्‍स ने लॉन्‍च किया सबसे तेज स्‍मार्टफोन, 4GB RAM और 21MP कैमरे से है लैस

For YU: माइक्रोमैक्‍स ने लॉन्‍च किया सबसे तेज स्‍मार्टफोन, 4GB RAM और 21MP कैमरे से है लैस

माइक्रोमैक्‍स ने अभी तक का अपना सबसे तेज और सबसे महंगा 4जी स्‍मार्टफोन यू यूटोपिया भारतीय बाजार में उतार दिया है। यह फोन ईकॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर मिलेगा।

For YU: माइक्रोमैक्‍स ने लॉन्‍च किया सबसे तेज स्‍मार्टफोन, 4GB RAM और 21MP कैमरे से है लैस- India TV Paisa For YU: माइक्रोमैक्‍स ने लॉन्‍च किया सबसे तेज स्‍मार्टफोन, 4GB RAM और 21MP कैमरे से है लैस

नई दिल्‍ली। माइक्रोमैक्स ने अभी तक का अपना सबसे तेज और सबसे महंगा 4जी स्‍मार्टफोन यू यूटोपिया भारतीय बाजार में उतार दिया है। यह फोन ईकॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर 24,999 रुपए में मिलेगा। 4 जीबी रैम वाले माइक्रोमैक्‍स के यू यूटोपिया को कंपनी अपने सबसे तेज स्मार्टफोन के तौर पर बेच रही है। यूटोपिया में 5.2 इंच की स्क्रीन के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 प्रोसेसर दिया है। इसी के साथ, ये 4जी फोन 32जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ आता है। यूटोपिया में 21 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा दिया गया है। इसी के साथ इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा भी है।

यह भी पढ़ें- माइक्रोमैक्‍स ने लॉन्‍च किया नया 4G स्‍मार्टफोन कैनवास पल्‍स, कीमत 10 हजार रुपए से कम

ये हैं 5 बेहतरीन सेल्‍फी स्‍मार्टफोन

SMARTPHONE GALLERY

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

ये हैं यू यूटोपिया के स्‍पेसिफिकेशन

माइक्रोमैक्‍स के हैंडसेट को एयरक्राफ्ट ग्रेड एल्यूमीनियम से बनाया गया है और यह 7.2 मिलीमीटर पतला है। हैंडसेट में 5.2 इंच का क्यूएचडी  (2560×1440 पिक्सल) शार्प ओजीएस टीपी डिस्प्ले है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी है 565 पीपीआई। 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आने इस स्मार्टफोन में माइक्रोएसडी कार्ड (128 जीबी तक) के लिए सपोर्ट मौजूद है। इसमें सोनी के 21 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। रियर कैमरे से यूज़र 4के रिज़ॉल्यूशन के वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। डिवाइस को पावर देने के लिए मौजूद है 3,000 एमएएच की बैटरी। यह स्मार्टफोन सायनोजेन 12.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा जो एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप पर बेस्ड है।

यह भी पढ़ें- Smart Sale: तीन महीने में लोगों ने खरीदे 48 करोड़ मोबाइल फोन, माइक्रोमैक्स दुनिया की टॉप-10 कंपनी में शामिल

जल्‍द ही मोबाइल वॉलेट लॉन्‍च करेगा माइक्रोमैक्‍स

माइक्रोमैक्‍स की कंपनी यू टेलिवेंचर्स जल्‍द ही भारत में मोबाइल वॉलेट सर्विस लॉन्‍च करने की तैयारी कर रही है। इस वॉलेट के साथ लोग विभिन्‍न सर्विस और प्रोडक्‍ट खरीद सकेंगे। इसके साथ ही कंपनी ने अराउंड यू नाम से सॉफ्टवेयर सर्विस शुरू की है। अराउंड यू सर्विस कंपनी के नए मोबाइल फोन यू यूटोपिया के साथ मिलेगी। अराउंड यू में विभिन्‍न प्रकार की एप्‍लीकेशन एक जगह पर उपलब्‍ध होंगी। ऐसे में लोगों को मोबाइल डेटा पर न तो खर्च करना होगा और न हीं स्‍टोरेज की समस्‍या से जूझना होगा।

Latest Business News