Micromax ने लॉन्च किया कैनवस एक्सपी 4जी स्मार्टफोन, कीमत 7,499 रुपए
Indian mobile phone company Micromax launches canvas XP 4G smartphone. It is priced at 7,499 rupees.
नई दिल्ली: भारतीय मोबाइल कंपनी माइक्रोमैक्स (Micromax) ने कैनवस एक्सपी 4जी स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इसमें एंड्रॉयड लॉलीपॉप 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम है। यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स साइट स्नैपडील पर से 7,499 रुपए में खरीदा जा सकता है। यह फोन 10 मई से ओपन सेल में उपलब्ध होगा। इसके लिए कंपनी ने एक अलग से वेबपेज भी बनाया है।
क्या है माइक्रोमैक्स कैनवस एक्सपी 4जी के फीचर्स
माइक्रोमैक्स कैनवस एक्सपी 4जी में 5 इंच का एचडी आईपीएस डिसप्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 720X1280 पिक्सल है। फोन में 1 GHz का क्वॉड कोर प्रोसेसर है साथ ही 3 जीबी रैम है। इसमें एंड्रॉयड लॉलीपॉप 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ऑटोफोकस सहित 8 मेगापिक्सल रियर और सेल्फी के लिए फ्रंट फ्लैश सहित 2 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। इसमें 2000 एसएएच पावर की बैटरी दी हुई है। फोन में 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज क्षमता है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह फोन 10 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है।
तस्वीरों में देखिए सबसे सस्ते स्मार्टफोन
CHEAPEST SMARTPHONES
माइक्रोमैक्स कैनवस एक्सपी 4जी में कनेक्टिविटी के लिए वाई फाई, ब्यूटूथ, जीपीएस आदि फीचर्स हैं। यह 4जी नेटवर्क पर 150 एसबीपीएस डाउनलोड और 50 एसबीपीएस अपलोड स्पीड देगा।
किस से होगी माइक्रोमैक्स कैनवस एक्सपी 4जी की टक्कर
माइक्रोमैक्स कैनवस एक्सपी 4जी की टक्कर इंटेक्स क्लाउड स्टार 4 जी और इनफोकस बिंगो 50 से होगी। 6,999 रुपए से कम कीमत पर बेहतर कैमरा और फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसे फीचर्स के कारण इसकी टक्कर कूलपैड लोट लाइट3 से भी हो सकती है।
यह भी पढ़ें- Micromax लॉन्च करेगा यू टेलीवेंचर्स का ‘फ्लैगशिप ब्रेकर’ स्मार्टफोन
यह भी पढ़ें- आज लॉन्च होगा Xiaomi का नया स्मार्टफोन Mi Max, लेनोवो भारत में उतारेगा जेड1