Micromax ने लॉन्च किया अपना नया Bolt Selfie स्मार्टफोन, कीमत 4,999 रुपए
Indian mobile phone company Micromax launches Bolt Selfie smartphone at 4,999rs.
नई दिल्ली। भारतीय मोबाइल फोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने अपना नया स्मार्टफोन बोल्ट सेल्फी क्यू424 (Bolt Selfie) लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन की कीमत 4,999 रुपए रखी है। इस फोन की बिक्री के लिए कंपनी ने ई-कॉमर्स दिग्गज फ्लिपकार्ट से करार किया है। यह फोन एक्सक्लूसिव रूप से इसी साइट पर उपलब्ध है।
क्या हैं माइक्रोमैक्स बोल्ट सेल्फी क्यू424 स्मार्टफोन के फीचर्स
माइक्रोमैक्स बोल्ट सेल्फी क्यू424 में 4.5 इंच का FWVGA IPS डिस्प्ले स्क्रीन है। यह डुअल सिम फोन 4जी कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसमें 1GHz क्वाड-कोर एमटी6735एम चिपसेट प्रोसेसर है और साथ ही 1 जीबी रैम मौजूद है। फोन में एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसमें 8 जीबी इन्बिल्ट स्टोरेज क्षमता है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
तस्वीरों में देखिए सबसे सस्ते स्मार्टफोन
CHEAPEST SMARTPHONES
माइक्रोमैक्स बोल्ट सेल्फी क्यू424 में फोटो खींचने के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट और रियर कैमरा है। रियर कैमरे में एलईडी फ्लैश भी है। फोन में 1750 एमएएच पावर की बैटरी है। कंपनी दावा करती है कि यह फोन 260 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम और 18 घंटे तक का टॉक टाइम देगी। कनेक्टिविटी के लिए माइक्रोमैक्स बोल्ट सेल्फी क्यू424 स्मार्टफोन में 4जी, 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस आदि फीचर्स हैं। इसमें ग्रेविटी, प्रॉक्सिमिटी और लाइट सेंसर भी हैं। यह हैंडसेट ब्लैक और व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
यह भी पढ़ें- Micromax ने लॉन्च किए दो सस्ते स्मार्टफोन बोल्ट सुप्रीम और बोल्ट सुप्रीम 2, जानें कीमत
यह भी पढ़ें- ZTE 7 जून को पेश करेगा नूबिया जेड 11 मैक्स