नई दिल्ली। भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने एक धमाकेदार फोन लॉन्च किया है। यह फोन है भारत 5 प्रो। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें कंपनी ने आईफोन एक्स जैसा फेस आईडी दिया है। इसकी कीमत 7999 रुपए रखी गई है। कंपनी इसे ऑफलाइन बाजार में बेचेगी। इसकी बिक्री अगले हफ्ते से शुरू की जाएगी।
भारतीय परिस्थितियों को ध्यान में रखकर बनाए गए इस फोन की बैटरी बेहद पावरफुल है। माइक्रोमैक्स ने भारत 5 प्रो में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी है। कंपनी का दावा है कि बैटरी की स्टेंडबाय टाइम 21 दिनों की है। इसके अलावा इसे OTG की मदद से पावरबैंक की तरह भी प्रयोग किया जा सकता है, यानी इससे यूजर अपने दूसरे इलैक्ट्रॉनिक्स डिवाइसेज को भी चार्ज कर सकते हैं।
भारत 5 प्रो के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस नए स्मार्टफोन में 5.2 इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 1280 x 720 पिक्सल्स का है। इस स्मार्टफोन में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा LED फ्लैश व ऑटोफोकस सुविधा के साथ है।
Latest Business News