नई दिल्ली। Micromax ने अपने सस्ते नए स्मार्टफोन Bharat 3 और Bharat 4 लॉन्च कर दिए हैं। Micromax Bharat 3 और Bharat 4 स्मार्टफोन 4G VoLTE की सुविधा से लैस हैं और ये Bharat 2 के अपग्रेडेड वैरिएंट्स हैं। Micromax Bharat 3 और Bharat 4 स्मार्टफोन की खासियत है इनकी स्मार्ट की है। इसके अलावा इनमें भारतीय भाषाओं के लिए सपोर्ट और एंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जन भी दिया गया है। Bharat 3 की कीमत 4,499 रुपए और Bharat 4 की कीमत 4,999 रुपए है।
यह भी पढ़ें : एयरटेल के पोस्टपेड ग्राहकों के लिए खुशखबरी, कंपनी अपने ग्राहकों को दे रही है 60GB एक्स्ट्रा 4G डाटा
Bharat 3 और Bharat 4 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Micromax के Bharat 3 और Bharat 4 स्मार्टफोन के ज्यादातर फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस एक जैसे हैं। दोनों स्मार्टफोन में मुख्य फर्क स्क्रीन साइज, बैटरी और इनबिल्ट स्टोरेज का है। Bharat 3 में जहां 4.5 इंच एचडी 480×854 पिक्सेल की स्क्रीन है वहीं Bharat 4 में 5 इंच एचडी 720×1280 पिक्सेल की स्क्रीन दी गई है जो 2.5D कर्व्ड ग्लास से लैस है। Bharat 3 में 8GB जबकि Bharat 4 में 16GB इनबिल्ट स्टोरेज है। Bharat 3 में 2000 mAh बैटरी है जबकि Bharat 4 में 2500 mAh की बैटरी है। Bharat 3 की बैटरी से 6-7 घंटे तक का टॉक टाइम जबकि Bharat 4 से 7-8 घंटे तक का टॉक टाइम मिलने का दावा किया गया है। दोनों फोन डुअल सिम स्लॉट के साथ आते हैं।
यह भी पढ़ें : पेनासोनिक ने भारतीय बाजार में उतारा एलुगा रे 500, कीमत सिर्फ 8999 रुपए
Bharat 3 और Bharat 4 में क्वाड कोर प्रोसेसर है। दोनों फोन में रैम 1GB दिया गया है। Bharat 3 और Bharat 4 में फोटोग्राफी के लिए फ्लैश के साथ अपर्चर एफ/2.4 और ऑटोफोकस के साथ 5MP का रियर कैमरा है। वहीं फ्रंट में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए सॉफ्ट फ्लैश के साथ 5MP का सेल्फी कैमरा है।
Latest Business News