नई दिल्ली। घरेलू स्मार्टफोन हैंडसेट निर्माता माइक्रोमैक्स ने भारत में अपने दो नए एंड्रॉयड गो स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। ये नए स्मार्टफोन हैं भारत 5 इनफिनिटी एडिशन और भारत 4 दिवाली एडिशन। यह नए स्मार्टफोन ऑफलाइन बेचे जाएंगे। माइक्रोमैक्स भारत 5 इनफिनिटी एडिशन की कीमत 5,899 रुपए और माइक्रोमैक्स भारत 4 दिवाली एडिशन की कीमत 4,249 रुपए है।
माइक्रोमैक्स इंफोर्मेटिक्स लिमिटेड के सह-संस्थापक विकास जैन ने एक बयान में कहा कि एक नहीं बल्कि दो स्मार्टफोन को एक साथ पेश करने के बारे में हमारा मानना है कि उपभोक्ताओं को अपनी जरूरत के अनुसार माइक्रोमैक्स परिवार में से अपने लिए चुनने के लिए विस्तृत रेंज होनी चाहिए, इसलिए हमनें यह कदम उठाया है।
ये दोनों ही स्मार्टफोन एंड्रॉयड ओरियो गो एडिशन ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करते हैं। यह कम हार्डवेयर के साथ ही बेस्ट सॉफ्टवेयर अनुभव को सुनिश्चित करते हैं। माइक्रोमैक्स भारत 4 दिवाली एडिशन में 2000 एमएएच की बैटरी है और यह 5 इंच डिस्प्ले के साथ आता है। माइक्रोमैक्स भारत 5 इनफिनिटी एडिशन में 5000 एमएएच की बैटरी है और यह 18:9 फुल विजन डिस्प्ले के साथ आता है।
Latest Business News