A
Hindi News पैसा गैजेट Micromax ने लॉन्‍च किया 4जी टैबलेट कैनवस टैब पी701

Micromax ने लॉन्‍च किया 4जी टैबलेट कैनवस टैब पी701

भारतीय कंपनी Micromax ने भी नया प्रोडक्ट कैनवस टैब पी701 लॉन्च किया है। माइक्रोमैक्स के इस 4जी टैबलेट की कीमत 7,250 रुपये है।

Micromax ने लॉन्‍च किया 4जी टैबलेट कैनवस टैब P701, कीमत 7250 रुपए- India TV Paisa Micromax ने लॉन्‍च किया 4जी टैबलेट कैनवस टैब P701, कीमत 7250 रुपए

नई दिल्‍ली। गर्मी की छुट्टियों में बच्‍चों के एंटरटेनमेंट को देखते हुए कंपनियों ने टैबलेट लॉन्‍च करने शुरू किए हैं। भारतीय कंपनी Micromax ने भी नया टैबलेट कैनवस टैब पी701 लॉन्च किया है। माइक्रोमैक्स के इस 4जी टैबलेट की कीमत 7,250 रुपये है। कंपनी ने इस टैबलेट की बिक्री के लिए एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के साथ करार किया है। इससे पहले कंपनी एक और 4जी टैबलेट कैनवस टैब पी702 को लॉन्च कर चुकी है। इसकी कीमत 7,999 रुपए है।

इस टैबलेट में है 7 इंच की स्‍क्रीन

वीडियो या मूवी देखने के‍ लिए इस Micromax टैबलेट में 7 इंच का आइपीएस डिस्‍प्‍ले दिया गया है। यह डुअल-सिम सपोर्ट करता है। माइक्रोमैक्स कैनवस टैब पी701 टैबलेट एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलेगा। टैबलेट में 1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम का इस्तेमाल किया गया है। मैमोरी की बात करें तो इसमें 8 जीबी की इनबिल्‍ट मैमोरी दी गई है। जिसे 32 जीबी तक एक्‍सपेंड किया जा सकता है। वताेो एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा मौजूद है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।

4 जी और 3 जी सिम सपोर्ट

इस टैबलेट का एक सिम स्लॉट 4जी और दूसरा 3जी सिम कार्ड को सपोर्ट करेगा। कनेक्टिविटी फ़ीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ और माइक्रो-यूएसबी शामिल हैं। ऑनलाइन लिस्टिंग से Micromax टैबलेट में वॉयस कॉलिंग फ़ीचर मौजूद होने की जानकारी भी मिली है। यह फ्लिपकार्ट पर ब्लू और ग्रे कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। इस टैबलेट में 3500 एमएएच की बैटरी है। इसके बारे में 15 घंटे तक का टॉक टाइम और 4.5 घंटे तक का ब्राउज़िंग टाइम देने का दावा किया गया है। Micromax कैनवस टैब पी702 की तरह कैनवस टैब पी701 के साथ 1,500 रुपये के 7 किंडल ई-बुक मुफ्त मिलेंगे।

Tablet Arena: ये हैं 2016 के बेस्‍ट टैबलेट्स, जानिए क्‍या हैं इनके शानदार फीचर्स और कैसी है परफॉर्मेंस

Fastest Tablet: माइक्रोमैक्स ने लॉन्‍च किया पहला 4जी टैबलेट, कीमत 7,999 रुपए

Latest Business News