A
Hindi News पैसा गैजेट Micromax ने लॉन्‍च किया नया स्‍मार्टफोन कैनवस यूनाइट 4 प्‍लस, कीमत 7,999 रुपए

Micromax ने लॉन्‍च किया नया स्‍मार्टफोन कैनवस यूनाइट 4 प्‍लस, कीमत 7,999 रुपए

भारतीय मोबाइल फोन कंपनी Micromax ने भारतीय बाजार में अपनी कैनवस यूनाइट सीरीज का नया स्‍मार्टफोन यूनाइट 4 प्लस लॉन्च कर दिया है।

Micromax ने लॉन्‍च किया नया स्‍मार्टफोन कैनवस यूनाइट 4 प्‍लस, कीमत 7,999 रुपए- India TV Paisa Micromax ने लॉन्‍च किया नया स्‍मार्टफोन कैनवस यूनाइट 4 प्‍लस, कीमत 7,999 रुपए

नई दिल्‍ली। भारतीय मोबाइल फोन कंपनी Micromax ने भारतीय बाजार में अपनी कैनवस यूनाइट सीरीज का नया स्‍मार्टफोन यूनाइट 4 प्लस लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह बजट स्‍मार्टफोन फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। कंपनी ने इस फोन की कीमत 7,999 रुपए तय की है। इस फोन एक एक और खासियत इसका लैग्‍वेज सपोर्ट है। एंड्रॉयड मार्शमैलो पर चलने वाला यह स्मार्टफोन 12 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है।

कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स, ये हैं 8,000 रुपए से सस्ते 4G स्मार्टफोन

तस्वीरों में देखिए सबसे सस्ते स्मार्टफोन

CHEAPEST SMARTPHONES

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

Micromax कैनवस यूनाइट 4 प्‍लस एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। इस डुअल-सिम फोन में 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। हैंडसेट के होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें 1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6735पी प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ फोन में 2 जीबी रैम दी गई है। यह इंडस ओएस 2.0 से लैस है। इसमें इंडस स्वाइप, हाइब्रिड कीबोर्ड, टेक्स्ट टू स्पीच और ऐप बाज़ार जैसे ऐप दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें- Xiaomi ने लॉन्‍च किया Redmi Pro, डुअल कैमरा और डेका कोर प्रोसेसर से है लैस

Micromax यूनाइट 4 प्लस में 8 मेगापिक्सल का रियर ऑटोफोकस कैमरा है। इसके साथ एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। हैंडसेट के फ्रंट कैमरे का सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 64 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है। कनेक्टिविटी फ़ीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ वी4.0, एफएम रेडियो, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और माइक्रो-यूएसबी शामिल हैं। Micromax यूनाइट 4 प्लस में प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर और एक्सेलेरोमीटर दिए गए हैं।

Latest Business News