A
Hindi News पैसा गैजेट Smart TV मार्केट में रखा Micromax ने कदम, पेश किए 19,999 से लेकर 42,999 रुपए तक के LED

Smart TV मार्केट में रखा Micromax ने कदम, पेश किए 19,999 से लेकर 42,999 रुपए तक के LED

भारतीय कंज्‍यूमर इलेक्‍ट्रॉनिक प्रोडक्‍ट निर्माता कंपनी Micromax अब स्मार्ट टीवी बाजार में कब्‍जा जमाने की तैयारी में है। पेश किए कैनवास स्मार्ट LED

Smart TV मार्केट में रखा Micromax ने कदम, पेश किए 19,999 से लेकर 42,999 रुपए तक के LED- India TV Paisa Smart TV मार्केट में रखा Micromax ने कदम, पेश किए 19,999 से लेकर 42,999 रुपए तक के LED

नयी दिल्ली। भारतीय कंज्‍यूमर इलेक्‍ट्रॉनिक प्रोडक्‍ट निर्माता कंपनी Micromax अब स्मार्ट टीवी बाजार में कब्‍जा जमाने की तैयारी में है। कंपनी ने इस वित्त वर्ष के अंत तक स्मार्ट टीवी मार्केट में पांच प्रतिशत हिस्सेदारी और पूरे पैनल बाजार में 12 प्रतिशत हिस्सेदारी पाने का लक्ष्‍य तय किया है। Micromax ने हाल ही में कैनवास स्मार्ट एलईडी टीवी ईकॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट डॉट कॉम पर बेचने शुरू किए हैं। इसकी कीमत विभिन्न साइज के आधार पर 19,999 रपये से 42,999 रुपए के बीच है।

LeEco ने लॉन्‍च किया एंड्राइड वाला टीवी, कीमत 59 हजार से लेकर 1,49,790 रुपए के बीच

तस्‍वीरों में देखिए 30,000 रुपए से कम कीमत में एलईडी टीवी

40 inch Led under 30,000

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

Micromax के उपाध्यक्ष (उपभोक्ता इलैक्ट्रॉनिक उत्पाद) रोहन अग्रवाल ने बताया कि स्मार्ट टीवी को पेश किए जाने से कंपनी को वित्त वर्ष 2016-17 में स्मार्ट टीवी श्रेणी में पांच प्रतिशत हिस्सेदारी पाने की उम्मीद है। पिछले वित्त वर्ष में Micromax ने साढ़े आठ लाख एलईडी टीवी बेचे थे और इस वित्त वर्ष में उसे 12.5 लाख टीवी बेचने की उम्मीद है। Micromax ऑनलाइन मार्केटप्लेस के अलावा टियर-दो और तीन श्रेणी के शहरों में अपना विस्तार कर रही है।

ये हैं 10 हजार रुपए से सस्‍ते LED टीवी, जिनका मजा लिविंग रूम में ही नहीं बैडरूम में भी लिया जा सकता है

Micromax के एलईडी टीवी के (इंफोर्मेटिक्स कारोबार प्रबंधक) सुनील डी. शर्मा ने कहा, मार्च 2016 तक इस क्षेत्र में माइक्रोमैक्स की हिस्सेदारी नौ प्रतिशत रही है। इस वित्त वर्ष के अंत तक हम इसे 12 प्रतिशत करने की उम्मीद करते हैं। शर्मा ने कहा कि उन्हें इस वित्त वर्ष में 10 या 12.5 लाख टीवी बिकने की उम्मीद है।

Latest Business News