A
Hindi News पैसा गैजेट मेजू लेकर आई चार्जिंग की नई तकनीक, मात्र 20 मिनट में फुल चार्ज होगी 3,000 mAh की बैटरी

मेजू लेकर आई चार्जिंग की नई तकनीक, मात्र 20 मिनट में फुल चार्ज होगी 3,000 mAh की बैटरी

मेजू ने चार्जिंग के लिए सुपर एमचार्ज टेक्नोलॉजी लॉन्च की है। इस तकनीक से 3,000 mAh की बैटरी सिर्फ 5 मिनट में ही 30 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है।

मेजू लेकर आई चार्जिंग की नई तकनीक, मात्र 20 मिनट में फुल चार्ज होगी 3,000 mAh की बैटरी- India TV Paisa मेजू लेकर आई चार्जिंग की नई तकनीक, मात्र 20 मिनट में फुल चार्ज होगी 3,000 mAh की बैटरी

नई दिल्‍ली। मोबाइल वर्ल्‍ड कांग्रेस (MWC) 2017 में मेजू ने सुपर एमचार्ज टेक्नोलॉजी लॉन्च की। कंपनी के मुताबिक 3,000 mAh की बैटरी वाला स्‍मार्टफोन इस तकनीक से सिर्फ पांच मिनट में ही 30 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है।

कंपनी का दावा है कि इस तकनीक से बैटरी, आईफोन 7 प्लस की चार्जिंग तुलना में 11 गुना तक तेज चार्ज होता है। यह सैमसंग गैलेक्सी एस7 एज के फास्ट चार्जिंग फीचर की तुलना में 3.6 गुना तेज है।

यह भी पढ़ें : Xiaomi ने लॉन्‍च किया 4100 mAh की बैटरी वाला Redmi 4X, कीमत 9,000 रुपए से भी कम

मात्र 5 मिनट में 30 फीसदी चार्ज हुई बैटरी

  • MWC में मेजू ने 3,000 mAh की बैटरी वाले एक स्मार्टफोन पर इस तकनीक का इस्तेमाल किया।
  • स्मार्टफोन सिर्फ पांच मिनट में 30 प्रतिशत, 10 मिनट में 60 प्रतिशत, 15 मिनट में 85 प्रतिशत और 20 मिनट में फुल चार्ज हो गया।
  • उल्‍लेखनीय है कि 3000 एमएएच की बैटरी से ज्यादा क्षमता वाले स्मार्टफोन को पूरी तरह चार्ज होने में समय लगेगा।

यह भी पढ़ें :5G नेटवर्क के लिए रिलायंस जियो और सैमसंग ने मिलाया हाथ, 2020 से पहले भारत में हो सकता है लॉन्‍च

चार्जिंग के दौरान फोन को कूल भी रखती है यह तकनीक

  • कंपनी का दावा है कि एमचार्ज तकनीक की अपग्रेडेड सुपर एमचार्ज पहले से ज्यादा सुरक्षित है और कम पावर की खपत करती है।
  • यह तकनीक बिजली की आधी खपत करती है।
  • यह फोन को चार्जिंग के दौरान अधिकतम 39 डिग्री तक कूल रखती है।
  • और फास्ट चार्जिंग के दौरान फोन को गर्म होने से बचाती भी है।

Latest Business News