A
Hindi News पैसा गैजेट लॉन्‍च हुआ डुअल AMOLED स्‍क्रीन से लैस Meizu Pro 7 और Pro 7 Plus, कीमत 27,500 रुपए से है शुरू

लॉन्‍च हुआ डुअल AMOLED स्‍क्रीन से लैस Meizu Pro 7 और Pro 7 Plus, कीमत 27,500 रुपए से है शुरू

Meizu Pro 7 और Meizu Pro 7 Plus की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इनके रियर साइड में भी AMOLED डिसप्‍ले दिए गए हैं।

लॉन्‍च हुआ डुअल AMOLED स्‍क्रीन से लैस Meizu Pro 7 और Pro 7 Plus, कीमत 27,500 रुपए से है शुरू- India TV Paisa लॉन्‍च हुआ डुअल AMOLED स्‍क्रीन से लैस Meizu Pro 7 और Pro 7 Plus, कीमत 27,500 रुपए से है शुरू

नई दिल्‍ली। Meizu ने अपने नए स्‍मार्टफोन Meizu Pro 7 और Pro 7 Plus लॉन्च कर दिए हैं। Meizu Pro 7 और Meizu Pro 7 Plus की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इनके रियर साइड में भी AMOLED डिसप्‍ले दिए गए हैं। इसके अलावा इन दोनों स्मार्टफोन में दो रियर कैमरे, 64GB स्टोरेज और बड़ा स्क्रीन भी है। Pro 7 तीन कलर वैरिएंट्स्‍ ब्लैक, गोल्ड और रेड कलर में उपलब्‍ध है जबकि Pro 7 Plus ब्लैक, मैट ब्लैक, गोल्ड और सिल्वर कलर वैरिएंट में उपलब्‍ध होंगे।

इतनी है Meizu के इस डुअल स्‍क्रीन स्‍मार्टफोन की कीमत

Meizu Pro 7 की कीमत 2,880 चीनी युआन (करीब 27,500 रुपए) और Pro 7 Plus के 6GB रैम/64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 3,580 चीनी युआन (करीब 34,000 रुपए) है जबकि 6GB रैम/128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत लगभग 4,080 चीनी युआन (करीब 39,000 रुपए) के होगी। Meizu Pro 7 और Pro 7 Plus की बिक्री चीन में 5 अगस्त से शुरू होगी। लेकिन अभी, इन दोनों स्मार्टफोन को चीन से बाहर उपलब्ध कराए जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें :  सेल्‍कॉन ने लाइव कैमरा फीचर के साथ भारतीय बाजार में उतारा क्लिक स्‍मार्टफोन, कीमत 8399 रुपए

रियर साइड के AMOLED डिसप्‍ले की ये है खासियत

Meizu Pro 7 और Pro 7 Plus के रियर पर कंपनी ने एक 1.9 इंच  240 x 536 पिक्सेल्‍स का सेकेंडरी AMOLED डिस्प्ले दिया है। इस डिस्प्ले को नोटिफिकेशन, मौसम, समय और म्यूज़िक के अलावा कई दूसरे कामों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा इस स्क्रीन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे फोन के रियर कैमरे से सेल्फी लेने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा सेकेंडरी स्क्रीन के लिए आप अपनी पसंद का वॉलपेपर भी चुन सकते हैं।।

Meizu Pro 7 और Pro 7 Plus के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

Meizu Pro 7 में एक फुल एचडी सुपर AMOLED डिसप्‍ले के अलावा रियर पर सुपर AMOLED डिसप्‍ले भी दिया गया है। वहीं Pro 7 Plus में सुपर AMOLED सेकेंडरी डिस्प्ले दिया गया है। इसका प्राइमरी स्‍क्रीन 5.7 इंच QHD सुपर AMOLED है। Pro 7 में मीडियाटेक हीलियो एक्स25 प्रोसेसर जबकि Pro 7 Plus में मीडियाटेक हीलियो एक्स30 प्रोसेसर दिया गया है। Pro 7 में 4GB LPDDR4X रैम जबकि Pro 7 Plus में 6GB LPDDDRX रैम है। Pro 7 में 64GB स्टोरेज वेरिएंट में मिलेगा जबकि Pro 7 Plus 64GB/128GB स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें : माइक्रोमैक्‍स ने भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया Yu Unique 2 स्‍मार्टफोन, कीमत 5,999 रुपए

Meizu Pro 7 और Pro 7 Plus का कैमरा

Meizu Pro 7 में Sony IMX386 सेंसर के साथ 12MP के दो रियर सेंसर है। पहले सेंसर को आरजीबी जबकि दूसरे सेंसर को मोनोक्रोम सेंसर के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। कंपनी का कहना है कि Pro 7 और Pro 7 Plus से रात में बेहतरीन तस्वीरें ली जा सकती हैं। Meizu के ये दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 आधारित फ्लाइम OS 6 पर चलते हैं। Meizu Pro 7 में 3000 mAh जबकि Pro 7 Plus में 3500 mAh की बैटरी दी गई है।

Latest Business News