Meizu ने भारत में लॉन्च किए तीन नए सस्ते फोन, अमेजन और रिलायंस जियो के साथ मिलकर पेश किए ये ऑफर्स
चीन की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी Meizu ने बुधवार को तीन नए फोन C9, M6T और M16TH को भारत में लॉन्च किया।
नई दिल्ली। चीन की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी Meizu ने बुधवार को तीन नए फोन C9, M6T और M16TH को भारत में लॉन्च किया। कंपनी ने अपने एंट्री-लेवल मॉडल C9 को पूरे देश में बेचने के लिए रिलायंस जियो के साथ साझेदारी करने का भी घोषणा की है। ये सभी फोन एक्सक्लूसिवली अमेजन डॉट इन पर उपलब्ध होंगे।
C9 मॉडल में 5.45 इंच का डिस्प्ले और 720x1440 पिक्सल का स्क्रीन रेजोल्यूशन है, इसकी कीमत 5,900 रुपए रखी गई है। इसमें 3,000एमएएच बैटरी और 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। कंपनी ने बताया कि अमेजन और रिलायंस जियो की ओर से इस मॉडल पर पहले 10 दिन के लिए एक स्पेशल इंट्रोडक्टरी ऑफर पेश किया गया है, जिसके तहत यह फोन 4,999 रुपए में खरीदा जा सकेगा।
Meizu M6T की कीमत 7,999 रुपए है और यह 13 मेगापिक्सल एवं 2 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा के साथ आता है। इसमें 33,00 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Meizu M16TH 8जीबी रैम व 128जीबी स्टोरेज के साथ आता है और यह अमेजन पर इंट्रोडक्टरी प्राइस 39,999 रुपए में उपलब्ध होगा। इसमें 12 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा है, जबकि इसका फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल का है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और 3010 एमएएच बैटरी है।
रिलायंस जियो के साथ साझेदारी में Meizu अपने C9 फोन को जियो के चैनल पार्टनर के जरिये पूरे देश में बेचेगी। इस साझेदारी के साथ, रिलायंस जियो चैनल पार्टनर्स पूरे भारत में कंपनी के डिस्ट्रीब्यूशन चैनल के जरिये मेजू सी9 स्मार्टफोन को स्टॉक और सेल करेंगे।
रिलायंस जियो में सेल्स एंड डिस्ट्रीब्यूशन हेड सुनील दत्त ने कहा कि जियो उपभोक्ताओं को मेजू सी9 और मेजी एम16 फोन को खरीदने पर 2200 रुपए का कैशबैक और 50जीबी अतिरिक्त डाटा मिलेगा। जो जियो उपभोक्ता मेजू एम16टीएच को खरीदेंगे उन्हें 2200 रुपए का कैशबैक और 100जीबी अतिरिक्त डाटा मिलेगा।