Meizu ने भारत में उतारा सबसे तेज स्मार्टफोन M3 Note
चीन की स्मार्टफोन कंपनी Meizu ने भारत में अपना जबर्दस्त स्मार्टफोन M3 Note बुधवार को लॉन्च कर दिया। इसकी कीमत 9999 रुपए रखी गई है।
नई दिल्ली। चीन की कंपनी Meizu ने भारत में अपना जबर्दस्त स्मार्टफोन M3 Note बुधवार को लॉन्च कर दिया। भारत में कंपनी ने फिलहाल इसका एक ही वैरिएंट लॉन्च किया है। यह फोन 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मैमोरी से लैस है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 9999 रुपए रखी गई है। पहले खबर थी कि यह फोन चीन की तरह भारत में भी दो वर्जन में लॉन्च होगा। चीन में इसका 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला वर्जन भी लॉन्च किया गया था। आप को बता दें कि Meizu 3 को हाल ही में चीन में फ्लैश सेल में लॉन्च किया गया था और 45 लाख लोगों ने इस फोन को खरीदने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था।
क्या हैं मिजू एम3 नोट के फीचर्स
Meizu एम3 नोट में 5.5 इंच का डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है। इसमें एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम है। फोन में 1.8GHz का ऑक्टा कोर मीडियाटेक हेलियो पी10 प्रोसेसर है साथ ही 3 जीबी रैम दी गई है। इसकी इंटरनल स्टोरेज क्षमता 32 जीबी है, जिसको माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 4100 एमएएच पावर की बैटरी है। इसमें mTouch 2.1 फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। कंपनी दावा करती है कि यह फिंगरप्रिंट सेंसर बहुत तेज है। कनेक्टिविटी के लिए मिजू एम3 नोट में 4G LTE, वाई-फाई 802.11 a/b/g/n, ब्लूटूथ 4.0 के साथ BLE और GPS/A-GPS जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
तस्वीरों में देखिए श्याओमी एमआई5 स्मार्टफोन
Xiaomi Mi 5
फोटोग्राफी के लिए 13 एमपी कैमरा
Meizu एम3 नोट में फोटोग्राफी के लिए फेज डिटेक्शन ऑटो फोकस फीचर सहित 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी क्लिक करने के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें 4100 एमएएच पावर की बैटरी है। कंपनी दावा करती है कि यह 17 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम देता है। फोन के डायमेंशन 153.6 × 75.5 × 8.3 मिलीमीटर है और इसका वजन 163 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0 और जीपीएस जैसे फीचर्स हैं।
यह भी पढ़ें- Micromax लॉन्च करेगा यू टेलीवेंचर्स का ‘फ्लैगशिप ब्रेकर’ स्मार्टफोन